जीवन से अंधकार मिटेगा तब मनेगा प्रकाशोत्सव पंडित शुक्ल

विशाल भंडारे के साथ हुई कथा विराम




खरगोन। ब्रह्म यज्ञ करे उसे ब्राह्मण कहते है और ब्राह्मण को चाहिए कि प्रतिदिन शास्त्र पढ़े, बिना भोजन करे दिन निकल जावे चलेगा लेकिन बिना शास्त्र पढ़े दिन निकले यह नही चलेगा भले ही एक पृष्ठ पढ़ो लेकिन प्रतिदिन शास्त्र पढ़ने का प्रयास करो फिर तो शास्त्र स्वयं आपको खींचेगे और जैसे जैसे शास्त्र आपको खिचेगे वैसे वैसे जीवन से अंधकार मिटेगा तब मनेगा प्रकाशोत्सव ..., उक्त उदगार इंद्र टेकड़ी पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा प्रकाशोत्सव के विराम दिवस पर व्यक्त किए।

अनुष्ठान के प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि खरगोन शहर से 9 किलोमीटर दूर कसरावद रोड पर दारापुर बेड़ियाव में प्रातः स्मरणीय परम पूज्य संत शिरोमणी श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद बाबाजी की तपो भूमि इंद्र टेकड़ी पर हर प्राणी और विश्व के हित एवम कल्याण के लिए बुरहानपुर निवासी पंडित लोकेश जी शुक्ल के मुखारबिंद से आयोजित श्रीमद् भागवत प्रकाशोत्सव कथा मंगलवार विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुई।

जब जब होई धर्म की हानि...

आपश्री ने व्यास गादी से रामायण जी पंक्तियां को विस्तार से समझाते हुवे कहा कि जब जब इस धरती पर धर्म की हानि होगी, असुरों और अधर्मियों का अन्याय धरती पर बढ़ जाएगा. तब तब प्रभु अलग अलग रूपों में अवतार लेकर धरती पर आयेंगे, और सच्जनों और साधु संतों को उन अधर्मियों के अन्याय से मुक्ति दिलाएंगे. ये रामायण की वो चौपाई है, जिसमें सम्पूर्ण युगों और कालखंडों का सार है...

कन्या जीते जी सदगति देती है..

पुत्र हमारे मरने के बाद पिंड दान कर हमे सदगति प्रदान करेगा परंतु कन्या हमे जीते जी सदगति देगी, पुत्र एक कुल का तो कन्या दो कुल का उद्धार करती है। आपश्री ने कन्यादान को सबसे बड़ा दान बताते हुवे कहा की दान का लक्षण यही है कि हमारे पास जो श्रेष्ठ है, जो हमारे हृदय को अच्छा लगता है उसका दान किया जाता है

स्वच्छता का अलख जगाया

आप श्री ने व्यास गादी से स्वच्छ भारत अभियान की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुवे कहा कि जो सनातनी प्रातः काल धरती पर पैर रखने के पूर्व धरती मां को प्रणाम करता है वो इस धरा को गंदा केसे देख सकता है

श्री पूर्णानंद चरितम का प्रकाशन होगा

श्री पूर्णानंद बाबाजी के अलौकिक एवम देवीय गुणों को भक्तो एवम जनमानस तक पहुचाने हेतु श्री पूर्णानंद चरितम ग्रंथ के प्रकाशन का निर्णय संस्थान द्वारा लिया गया इस वृहद एवम शोधपरख कार्य करने के लिए ट्रस्ट ने इस क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद, लेखक, धार्मिक प्रवृत्ति के साथ साथ समाज सेवा में अग्रणी बाबा के भक्तो की एक समिति दिलीप कर्पे की अगुवाई में गठित की है जो संस्थान के वरिष्ठ साधक एवम बाबाजी के परम भक्त श्री सुधीर भट्ट के मार्गदर्शन में संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ट्रस्ट के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर प्रमाणिक जानकारी प्राप्त कर श्री पूर्णानंद चरितम ग्रंथ का निर्माण करेगी। इस हेतु पंडित लोकेश जी शुक्ल ने व्यास गादी से शोध समिति को लेखनी एवम पुस्तिका भेंट कर इस कार्य हेतु शुभकामना एवम आशीर्वाद दिया।

पत्रक का विमोचन किया

आगामी 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जंयती के दिन श्री गौड़ समाज का परिचय सम्मेलन के पत्रक का विमोचन पंडित लोकेश शुक्ल के कर कमलों से किया गया।इस अवसर पर जितेंद्र जोशी, अंकित पंड्या, नीरज जोशी आदि स्वजातीय उपस्थित थे।

रजत श्रीफल से दी बिदाई

श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद बाबाजी सेवा संस्थान के अजय भट्ट, दिलीप चौहान, अनिल जोशी, मधुसूदन यादव, राधेश्याम पाटीदार एवम मनोरथी परिवार द्वारा कथा वाचक पंडित श्री लोकेश शुक्ल को रजत श्रीफल भेट कर एवम संगत साथियों को भगवा ओपरना एवम परायण जाप करने वाले आचार्यों को वस्त्र भेट कर बिदाई दी अभिनंदन मंगलाष्टक का वाचन राकेश राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शुभवाणी परिवार द्वारा आपश्री को साफा पहनाकर एवम श्री बिसा नीमा महाजन समाज के गोवर्धन नीमा,राजेश महाजन, रवि महाजन एवम स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता ने पुष्पमाला से अभिनंदन किया।

Comments