खनिज अधिकारी ने खाली टेक्ट्ररो के प्रकरण दर्ज किये
मंडलेश्वर (श्याम मेवाड़े)। खनिज अधिकारी सावन चौहान केवल रात की अंधेरे में गांव में उत्खन्न करने वाले अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते है दिन में जो माफिया सेटिंग से चला रहे रेत का अवैध कारोबार वह बेखौफ धड्डले से रेत का उत्खनन कर रहे है विगत 29 .8.2022 को ग्राम सुलगाव में खनिज विभाग ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया जिन खदान से ट्रेक्टर भरे जा रहे थे वाह सावन झांकने तक नहीं गए उन पर कार्यवाही नही करना संशय का विषय है गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों के घरों के सामने खड़े खाली ट्रेक्टरो पर कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचा दिया एक ट्रेक्टर मालिक नाम न छपने की शर्त पर बताया कि 28 तारीख को सुलगाव से गोगवा नर्मदा किनारे वाला रास्ते में पानी भरा जिससे रेत उत्खनन नही हुई लेकिन खनिज अधिकारी सावन ने खाली ट्रैक्टरों का प्रकरण बनाकर यह साबित करने का प्रयास किया की यह ट्रेक्टर गोगवा से भगाकर सुलगाव गांव में ले आए ,ग्रामीण जन नाराज होकर घेर लिया किंतु चतुर सावन ने एस डी एम व पुलिस बुलाकर खाली ट्रेक्टर के केस बना दिए जिनके केस बनाए ट्रेक्टर 1 महीने से ज्यादा समय अवधि में 35000 हजार दंड देकर छुटकारा पाते है ऐसे अनेक मामले खनिज के गड्डो में दफन है सावन की फाइल के पन्ने खुलते जा रहे है लगभग 8 माह पूर्व भी एक डंपर का प्रकरण बनाया वह भी खाली मिला फिर भी केस बनाया आज भी थाने की धूल खा रहा है
दीपावली पर सावन चौहान आठ से दस दिन छुट्टी क्या गए अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए ताबड़तोड़ पोकलेन मशीने ,जेसीबी मशीन ग्राम जलुद,ग्राम गोगावा,ग्राम बेहगाव ग्राम जलकोटी,ग्राम बड़गांव ग्राम सेजगाव ,ग्राम सुलगाव के रेत माफियाओं को सावन दीपावली का तोहफा दिया अवेध कारोबारियों ने एक डंपर रेत भरने के सात हजार लेकर चोकसी बरते हुए नगर में चालीस हजार में नेमावर की रेत बताकर बेचा जाता है आठ दिनों की सावन की छुट्टी माफियाओं को वारा न्यारा कर दिया किंतु खनिज के अन्य अफसर भी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे रखे कलेक्टर के कानो तक भनक नहीं लगने दी की कहा कोन अवैध उत्खनन कर रहा है ।
दीपावली मानने के बाद खनिज अधिकारी सावन सीधे महेश्वर तहसील में पहुंचे एक जागरूक व्यक्ति ने फोन लगाकर कहा साहब मिलना है तो साहब ने जवाब दिया की में अभी फिहलाल आठ दस दिनों से आफिस नही गया हु आज नही मिल सकता खरगोन आफिस आ जाना । यहां सवाल उठते है की आठ दिन बाद आना और किसी भी अन्य अधिकारी द्वारा अवेध गतिविधियों पर कार्यवाही न करना कई सवाल खड़े करते है
खनिज के नए ठेकेदार पर मेहरबान सावन चौहान सूत्र बताते है की खरगोन मीडिया का व्यक्ति खनिज अधिकारी की वाह वाही करता फिरता ,जानकारों के अनुसार बिना कलेक्टर जानकारी के डीजायना ग्रुप को 20 दिनों के लिए रेत उत्खनन कर स्टाक करने का फरमान जारी करने वाले ही थे सावन पर बादल मंडरा गए ।खनिज विभाग खरगोन का आदेश कागज पर ही सिमट कर रह गया । पूर्व रेत ठेकेदार आर के गुप्ता फर्म ने हाई कोर्ट प्रकरण दर्ज किया है सावन के मंसूबों पर पानी फिर गया अगर खनिज आदेश जारी कर देते पता नही कोर्ट को जवाब कलेक्टर साहब देते या स्वय सावन चौहान सच्चाई जमीनी कुछ और ही बयां कर रही है
पूर्व ठेकेदार आर के गुप्ता ने खनिज अधिकारी सावन चौहान सहित अन्य अधिकारियों पर ब्लैकमेलिंग कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए है ठेकेदार गुप्ता का कहना है कि 50 वर्षो से जो रकबे dsr सरकार ने जारी वही वर्तमान में चल है आज की स्तिथि में एक तगारी रेत नही रकबो में खनिज अधिकारी चाहते नही की रेत का dsr सही बनाए जाए जिससे आवंटित खदाने संचालित हो ठेकेदारों को भी खनिज अधिकारी ब्लैकमेल करते है क्यों की जो आवंटित रेत खदान है उनमें रेत नही है पूरे खरगोन जिले की आवंटित खदानों की जांच होनी चाहिए दूध का दूध पानी का पानी सामने आयेगा मेरे द्वारा पूर्व कलेक्टर सहित खनिज विभाग मुख्यमंत्री को पत्र लिखा किंतु किसी प्रकार जवाब नही मिला तो मुझे कोर्ट की शरण लेना पड़ी क्यों की अधिकारी ब्लैकमेलिंग करते है यह कहा से भरपाई करेंगे सरकार के खिलाफ केस लड़ रहा हु यह बात आर के गुप्ता ने आप बीती सुनाई ।
इन सब की बातो को देखा जाए तो शायद सावन चौहान यही चाहते है की अवैध उत्खनन हो और में कलेक्टर की धोस दप्ट देते रहू अपनी जेब गरम करता रहूं।
आखिर क्या आवंटित खदानों के रकबे जांच कलेक्टर आदेश करेंगे ब्लैकमेलिंग का नया खेल को रोका जाएगा या नहीं यह सब देखने की बात है ।
Comments
Post a Comment