सेगांव में नव साक्षरता कार्यक्रम की बैठक संपन्न




खरगोन। नव साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला साक्षरता अधिकारी बी रायक  द्वारा विकास खण्ड में संचालित साक्षरता कार्यक्रम की पंचायत वार समीक्षा की गई।  बैठक में समस्त ग्राम शिक्षा प्रभारी , अक्षर साथी, जन शिक्षक ,बीएसी  के द्वार साक्षरभारत कक्षाएं के संचालन की चर्चा की गई। 

  समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ग्राम प्रभारी का एक दिन के वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए गए।

 सेगांव बीआरसी खंडे ने बताया कि सभी असाक्षर साथी की जानकारी  मोबाइल एप्स के माध्यम से दर्ज करवाएं।

Comments