खरगोन - घर के वेंटीलेशन पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूला युवक... मौके पर हुई मौत कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना





खरगोन। शहर के चिश्तिया नगर में युवक ने अपने ही घर के वेंटीलेशन पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय युवक घर पर अकेला था और उसकी पत्नी बाजार गई थी जब घर वापस लौट तो पूरे मामले का खुलासा हुआ मृतक का नाम वसीम खान है फांसी लगने का कारण अज्ञात है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पंचनामा बनाया खरगोन कोतवाली से पुछताछ करने पर बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही बता सकते है क्या हुआ।

Comments