जिले का प्रतिनिधित्व करेगी दिव्या चौबे
मंडलेश्वर(निप्र)। शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की छात्रा दिव्या चौबे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेगी । दिव्या ने 18 नवंबर को पी जी कॉलेज खरगोन में संपन्न प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था । प्राचार्य डॉ लता मन्सारे ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रसार प्रचार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
युवा उत्सव में भाग लेगी निशा यादव
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव 22 ..23 में शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की छात्रा कु निशा यादव जिले का प्रतिनिधित्व करेगी महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ एस एस ठाकुर ने बताया की संस्था की इस छात्रा ने रंगोली विधा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । संभाग स्तर पर जाने वाली दोनो छात्राओं को प्राचार्य डॉ लता मन्सारे प्रो राजगुरु पाटीदार , डॉ मुकेश साठे। डॉ एम एस चौहान डॉ ओ एस परिहार , डॉ एस एस ठाकुर , डॉ संतोष बर्डे, डॉ प्रवीर पांडेय , डॉ विजय सिंह मंडलोई , डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह , डॉ श्रीमती फौजिया अजीज, प्रो चेतना सिद्धड डॉ आरती सुगंधी , डॉ कपिल खरे। डॉ जगदीश मुवेल ने शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment