जितेंद्र रावत को पैसा एक्ट क़ानून का अध्यक्ष नियुक्त किया गया



भगवानपुरा। बनिहार देवली में ग्राम सभा आयोजित किया गया पैसा एक्ट कानून का अध्यक्ष जितेंद्र रावत को नियुक्त किया गया सर्व समिति से सभी ग्राम वासी सामिल हुऐ मंत्री कमलेश मारू, सरपंच रोहित निहाले, पटेल ज्ञानसिंग , महेश वर्मा, रायसिग सापल्या , यशराम रावत जयस महेश सोलंकी महेश आर्से मुकेश, जगदीश धरम समेत सभी ग्राम वासी शामिल हुए सभी मुद्दों पे चर्चा होगी। 

Comments