तैराकी में शहर की अरनी ने किया कमाल, जीता गोल्ड






खरगोन। इंदौर सहोदया स्कूल काम्पलेक्स में आयोजित इंटन स्कूल सहोदया स्वीमिंग प्रतियोगिता में शहर के उद्योगपति प्रितेश अग्रवाल की बेटी अरनी ने गोल्ड जीता है। अरनी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर पदक जीतकर  प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उद्योगपति अग्रवाल ने बताया कि अरनी एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वी की छात्रा है। कोच योगेश वाजपाई, एलबी सर ने बताया माह के अंत में आईपीएससी स्विमिंग कंपीटिशन में स्कूल की ओर से अरनी प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है कि अरनी की छोटी बहन अवनी भी इसी स्कूल की छात्रा होकर शुटिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। अवनी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 7 पदक अपने नाम किए है। दोनों बहनों की उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन सहित परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है।

Comments