विहीप ने किया गौ पूजन
खरगोन। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर विहीप की नगर इकाई द्वारा गौ उपचार केंद्र गांधी नगर में जाकर गौ माता का पूजन किया साथ ही गौ माता को गुड़ का भोग लगाकर मुँह मीठा कराया इस अवसर पर जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, नगर मंत्री राजू जी सोनी , सह मंत्री अंतिम जी गोस्वामी, सह संयोजक हर्ष जी गुप्ता, सचिन जी भावसार, वीरेंद्र बर्डे , मुकेश जी यादव, गौ सेवक उपस्थित थे ।
गुरुकृपा बिन भगवान की प्राप्ति असंभव: पंडित शुक्ल
शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ
खरगोन। दृष्टि तो हमारे पास है लेकिन गुरु हमे दृष्टिकोण देते है गुरु की महिमा का पूरा वर्णन कोई नहीं कर सकता। गुरु की महिमा तो भगवान् से भी कहीं अधिक है शास्त्रों में गुरु का महत्त्व बहुत ऊँचा है। गुरु की कृपा के बिना भगवान् की प्राप्ति असंभव है। गुरु के मन में सदैव ही यह विचार होता है कि उसका शिष्य सर्वश्रेष्ठ हो और उसके गुणों की सर्वसमाज में पूजा हो और भगवान, गुरु और शास्त्र किसी से विमुख नही होते है उक्त उदगार पंडित लोकेशजी शुक्ल ने संत शिरोमणी श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंदबाबाजी की तपोस्थली इंद्रटेकरी पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रकाशोत्सव के प्रथम दिन व्यास गादी से व्यक्त किए।
अनुष्ठान के प्रचार समिति के दीप जोशी ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद बाबाजी सेवा संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय खरगोन से 9 किलोमीटर दूर कसरावद रोड पर दारापुर बेडियाव में स्तिथ बाबाजी की तपोभूमि इंद्रटेकड़ी पर 1 से 7 नवंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रकाशोत्सव के प्रथम दिन बाबा की मणी से कथा स्थल तक बाजे गाजे ढोल ताशे के साथ निकली गई एवम व्यास गादी का पूजन मुख्य मनोरथी सर्वश्री सुधीर पुरुषोत्तम जी भट्ट,अनिल मूलशंकर जी उपाध्याय,शरदचंद्र मिश्रीलालजी सुगंधी,सुनील पूर्णानन्द जी परसाई,चंद्रशेखर गजानंद जी पंड्या,अखिलेश पद्मकांत जी भट्ट द्वारा किया गया।
कथा के प्रथम दिवस पंडित लोकेश शुक्ल ने गोकर्ण महात्म्य बताते हुवे कहा की साधना का स्वभाव बनना ही सिद्धि कहलाती हे और सुनी हुई कथा यदि अपना विचार बनजावे तो फिर कथा सिद्ध हो जाती है।
कथा के प्रथम दिवस जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री रेवाराम पाटीदार एवम संस्थान के अजय भट्ट, मधु सूदन यादव, राधेश्याम पाटीदार,दिलीप चौहान सहित बड़ी संख्या में सनातनी धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment