सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण पर प्रदेश में पहले स्थान पर खरगोन पुलिस
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर शिकायतों को निराकरण किया ।
प्रथम स्थान अर्जित करने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना प्रभारी एवं शिकायत शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन की प्रशंसा की
खरगोन। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही बहुआयामी योजना सीएम हेल्प लाइन 181 के तहत समस्त सहकारी विभागों में आमजन को समय पर सहायता न मिलने की स्थितियों में आमजन सीधे सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकता है । उक्त शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत को संबंधित विभाग को ट्रांसफर कर उसके जल्द से जल्द निकाल हेतु वरिष्ठ कार्यलयों द्वारा सुपरविजन किया जाता है । इसी प्रकार पुलिस से संबंधित शिकायतों का पूरा लेखा जोखा पुलिस कार्यालय में भी रखा जाता है, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह जी द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मिलकर उनकी बताई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप खरगोन जिला लगातार पांच माह से सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश में शिकायतकर्ता की सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बन्द कराने में प्रदेश मे प्रथम स्थान पर कायम है ।
उक्त उपलब्धि प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना प्रभारी एवं शिकायत शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन के उत्साहवर्धन हेतु उनकी प्रशंसा की ।
Comments
Post a Comment