14 नवंबर को आशीर्वाद और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
बड़वाह। जगदगुरु रामन्दाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिण पीठाधीश्वर नाणीज धाम रत्नागिरी महाराष्ट्र उप पीठ ओमकारेश्वर, ग्राम अली बुजुर्ग तहसील सनावद जिला खरगोन में 14 नवंबर सोमवार को पधार रहे है।एक दिवसीय कार्यक्रम में स्वामीजी का प्रवचन के पश्चात दर्शन और दर्शन के अलावा भक्तो की समस्या सुनकर उन्हें मार्गदर्शन करेंगे।समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम के लिए समस्या पर्ची कार्यक्रम स्थल पर 14 नवंबर को प्रातः7 बजे निःशुल्क वितरित की जावेगी| कार्यक्रम सुबह 10 बजे तक जगदगुरु श्री के प्रवचन से सम्पन्न होगा।
आशीर्वाद और मार्गदर्शन में मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की निःशुल्क सेवा
आश्रम से जुड़े भक्त सुनील ठाकुर संजय बालापुरे प्रभाकर कोली ने बताया कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज के सानिध्य मे आशीर्वाद और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है|साथ ही मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की निःशुल्क सेवा के साथ उनके विश्राम हेतु नवीन निर्माण कार्य भी किया जा रहा है|कार्यक्रम में खरगौन जिले के 22 गांवों में संचालित आरतियों के भक्त गण, प्रदेश के बुरहानपुर,बड़वानी,धार,इंदौर,उज्जैन,बालाघाट,भोपाल, देवास,बैतूल,खंडवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, महाराष्ट्र के कई जिलों से भक्त साधक, शिष्य कार्यक्रम का लाभ लेने पहुचेगे।कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है, विशाल मंडप का निर्माण भी किया जा रहा है।श्री गुरुदेव समस्त ओमकारेश्वर और बड़वाह सनावद और आसपास के भक्त प्रेमी जनता से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवे|
Comments
Post a Comment