निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 112 बैलगाड़ी, 516 मंडी में पहुंचे वाहन

 






खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 112 बैलगाड़ी वह 516 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 9420 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के 7000 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9105 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

Comments