गौवंश/मवैशी अवैध रूप से परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार
गौवंश से भरे 01 मिनी ट्रक (आयसर) पुलिस द्वारा जप्त
जप्तशुदा मशरुके की कुल किमती रुपये 10,12,500/- रुपये
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर राकेश गुप्ता व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले अवैध गोवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना बिस्टान की अवैध गोवंश परिवहनकर्ताओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
शनिवार को बिस्टान पर सूचना प्राप्त हुई की 01 मिनी ट्रक मे अवैध रूप से गोवंश भरे हुए है और वध हेतु महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे है, उक्त गाड़ी खरगोन तरफ से उमरखली रोड़ होते हुए भगवानपुरा तरफ जाने वाली है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना बिस्टान क्षैत्र के आवली फाटा उमरखली रोड़ पहुंचकर झाडियों की आड़ में छुपकर खरगोन तरफ से आने वाले आयसर पर नजर रखी गई । कुछ देर बाद पुलिस टीम को खरगोन तरफ से एक आयसर आते दिखाई दी, जिसे पास में आने पर हमराह फोर्स की मदद से उसे रोका गया । आयसर का चालक आयसर को खड़ी करके आयसर से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम की मदद से पकड़ा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम सादिक पिता अजगर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 पिपरी मोहल्ला ठीकरी थाना ठीकरी जिला बडवानी का बताया ।
आयसर के अंदर से दो पाटीशन में कुल 37 गौवंश/मवैशी थे जिनमे 34 जीवित व 03 मृत ठुस- ठुस कर क्रुरतापूर्वक भरे मिले, वाहन चालक से उक्त गोवंश के संबंध मे पुछते उनके द्वारा महाराष्ट्र लेकर जाना बताया । वाहन में पशु परिवहन, पशुओं के संबन्ध में मेडीकल व अन्य कोई दस्तावेज नहीं पाये गये ।
उक्त घटना पर से थाना बिस्टान पर अप. क्र 367/22 धारा 4,6,9 म.प्र.गोवंश वध प्रति.अधिनियम 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. नाम सादिक पिता अजगर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 पिपरी मोहल्ला ठीकरी थाना ठीकरी जिला-बडवानी (म.प्र.)
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में थाना प्रभारी बिस्टान रमेश तिवारी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक पप्पू मौर्य, सउनि संतोष चौधरी, आरक्षक 748 अशोक पाटीदार, सैनिक शंकर, सैनिक डोंगर सिंह व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment