आगामी त्योहारों के लिए हुई शांति समिति की बैठक
माता के पांडाल में दो-दो वोलेंटियर अनिवार्य रूप से नियुक्त करें समितियां
खरगोन। आगामी त्योहारों को देखते हुए रविवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षयता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी पांडालों में सीसीटीवी कैमरा और पांडाल के प्रभारी की सूची मोबाइल नम्बरो सहित प्रस्तूत करना होगी। साथ ही बड़े पांडालों में रात्रि के लिए दो-दो वोलेंटियरो को नियुक्त करने के लिए कहा है। बैठक के दौरान विभिन्न पांडालों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने सड़क व बिजली की व्यवस्था के लिए आवश्यक सहयोग करने की बात रखीं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि दो से तीन दिनों में शहर की सड़कों पर बीटी करवाये। शहर में गड्ढे भरने का कार्य आज से ही प्रारम्भ करें। बैठक में खरगोन विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसएसपी जितेंद्र पंवार, मनीष खत्री और एसडीओपी राकेश गुप्ता सहित शांति समिति के सदस्यों के अलावा पांडालों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक के प्रारम्भ में एसडीएम मिलिंद ढोके के द्वारा आगामी त्योहारों के आयोजन बताएं। आगामी नवरात्रि को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजनों की सूची तैयार की गई है। जिसके अनुसार शहर में 7 स्थानों पर पड़े पांडाल और 48 मोहल्ला स्तर पर भी नवरात्रि के गरबा मंडल की तैय्यारी की जाएगी।
रावण दहन को लेकर एसडीएम ढोके ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी नगर पालिका द्वारा की जाएगी। दशहरे का मुख्य जुलूस पहाड़सिंह पूरा तालाब चौक, मोहन टॉकीज, चावला बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्णा टॉकीज जवाहर मार्ग, डायवर्शन रोड, होकर नवग्रह मेला पहुँचेगा। जुलूस की वापसी औरंगपुरा पुल होकर तवड़ी मोहल्ला और पहाड़सिंह पूरा पर समाप्ती होगी।
कैसी हो खरगोन शहर की यातायात व्यवस्था ?
आपका कोई प्लान है तो अपर कलेक्टर और नगर पालिका को एक सप्ताह में पहुँचाये
खरगोन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शांति समिति की बैठक में सदस्यों तथा विभिन्न पांडालों व शहर में नागरिकों से कहा की दशहरा और दीवाली के बीच शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने पर कार्य किया जाएगा। यह कार्य शहर के नागरिकों से प्रस्ताव व सुझाव लेने के बाद तय होगा। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर शहर के किसी नागरिक या व्यापारी या जो कोई भी हो एक सप्ताह में अपना सुझाव अपर कलेक्टर या नगर पालिका को प्रस्तुत कर सकते है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन नागरिको के सुझावों पर एक प्रजेंटेशन तैयार कर बैठक कर अमल में लाया जाएगा। इस बैठक में उनको भी बुलाया जाएगा जिन्होंने ने सुझाव दिए है। कलेक्टर श्री कुमार ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि कुछ कुछ काम तो करते रहे है लेकिन अब ठोस काम कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना है।
Comments
Post a Comment