विहीप जिला बैठक सम्पन्न
प्रफुल पढ़ाने एवम शितल भदौरिया को दिया दायित्व
खरगोन। स्थानीय संघ कार्यालय पर विहीप की जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से प्रान्त संगठन मंत्री माननीय नन्दास जी दंडोतिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, बैठक में संगठन विस्तार की योजना बताते हुए जिले के कुल 92 खण्डों के पालक एवम 8 प्रखंडो के पालकों का नियोजन भी किया गया, बैठक में प्रमुख रूप से सत्संग और सेवा कार्यो पर जोर दिया गया , बैठक 2 सत्रों में हुई प्रथम सत्र विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी एवम जिला अध्यक्ष मोहन जी शर्मा , जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा लिया गया ।
द्वितीय सत्र में माननीय संगठन मंत्री नन्ददास जी एवम प्रान्त सेवा प्रमुख गिरधारी लाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही 2 घोषणाएं भी की गई जिसमें प्रफुल्ल जी पढ़ाने को विभाग के विद्यार्थी प्रमुख एवम शीतल जी भदौरिया को जिला सह मंत्री ऐसी जिम्मेदारी दी गयी। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने दी।
Comments
Post a Comment