नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन मे नाबालिग बालक/बालकों की दस्तायाबी के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागो के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर द्वारा अपराध क्रमांक 345/22 धारा 363 भादवि मे नाबालिक बालिका को दस्तयाबी किया गया।

   20 सितंबर को फरियादी सूचना दी की उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सूचना पर थाना मण्डलेश्वर में अप.क्रं. 345/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिनके द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (मण्डलेश्वर अनुभाग) मनोहर गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर नाबालिक अपहर्ता लडकी व संदेही आरोपी की पतारसी के लिए लगाया गया ।

     परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर नाबालिक बालिका को आरोपी सचिन सिटोले के कब्जे से खारघर मुंबई में किराये के मकान से दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी सचिन पिता राजेश सिटोल उम्र 24 साल निवासी ग्राम धरगाँव को न्यायालय मण्डलेश्वर के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर सब जेल मण्डलेश्वर भेजा गया।

 कार्यवाही में निरीक्षक जगदीश गोयल थाना प्रभारी थाना मण्डलेश्वर, उपनिरीक्षक रितेश तायड़े थाना मण्डलेश्वर, सउनि मुकेश यादव थाना मण्डलेश्वर , आर.598 राजेश सौलंकी, आर.871 कुंदन एवं आर. अभिलाष डोंगरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

तीन थानों द्वारा मोटर पंप चोरी करने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ताएवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन तिलकसिंह व पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन धर्मवीर सिंह जी के निर्देशन में किसानों के खेतो से सिंचाई की मोटर पम्प चोरी होने की घटनाओं को देखते हुये उक्त घटनाओ की पतारसी के लिए विशेष अभियान शिकंजा चलाया गया। अभियान में खरगोन जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को किसानो के खेतों से चोरी हो रही विद्युत मोटर पंप के मामलो में प्रभावी कार्यवाही कर चोरों का पता करने व चोरी गयी मोटर पंप की बरामदगी के लिए निर्देश दिये गये।

              इसी तारतम्य में विद्युत मोटर पंप चोरो की सूचना मिलने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रे सिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडवाह विनोद दीक्षित के नेतृत्व में थाना सनावद, थाना करही व थाना बैड़िया पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।

थाना सनावद गत दिवस शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम दसौड़ा से कुछ अज्ञात संदिग्ध हिरापुर कि ओर आ रहे है। मुखबीर कि सूचना पर यकिन कर पुलिस टीम द्वारा हिरापुर से दसौड़ा मार्ग पर निगरानी करते मुखबीर के बताये हुलिये के तीन चार युवक आते दिखे जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया जहां उनसे हिकमत अमली से पूछताछ करते बताया की उनके द्वारा 14 व 15 सितंबर की दरमियानी रात को परशराम इंगला के खेत से पानी का मोटर पम्प एवं ओमप्रकाश विर्ला के खेत से 50 फीट केबल तथा रविन्द्र विर्ला के खेत से 15 फीट केबल चुरा ली है। जिसे ग्राम दसौड़ा के पास पुलिया के निचे गड्डे में छुपा दिया है। आरोपीयों की निशादेही से मय पंचानों के आरोपी के बताये स्थान दसौड़ा पुलिया के पास जाकर चोरी की गई मश्रुका एक मोटर पम्प तथा 65 फीट केबल किमती लगभग 28250 रू. कि जप्त कर आरोपियों को थाने लाया गया। थाने पर पंजीबद्ध कर अन्य मोटर चोरी के अपराध क्र 539/22, 540/22 में आरोपियों से सघनता से पूछताछ करते उनके द्वारा कबूल किया गया कि उनके द्वारा आज से करीब 10-12 दिन पहले हिरापुर तालाब से 04 मोटर एवं ग्राम नलवा के पास नहर में से 03 मोटर चुराई है जिसे हमने आपस में बाट ली है एवं अपने घर में छुपा कर रखी है। आरोपीयों द्वारा स्वीकारोक्ती उपरांत पंचानो को हमराह लेकर ग्राम दसौड़ा पहुंचे जहां आरोपी अरुण के कब्जे से 03 मोटर, आरोपी राजु के कब्जे से 02 मोटर, आरोपी सोनू से 01 मोटर आरोपी राज महेश के कब्जे से 02 मोटर कुल किमती लगभग 1 लाख 22 हजार रूपये की जप्त की गई। आरोपीयों से आसपास के क्षेत्रो में हो रही चोरियों के संबंध में पूछताछ के लिए न्यायलय में आरोपीयों को प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड ली जा रही है। अब तक आरोपीयो से कुल 08 मोटर पम्प एंव 65 फीट केबल वायर कुल मश्रुका 1 लाख 50 हज़ार का जप्त किया है।

सनावद पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

सनावद पुलिस ने अरुण पिता मोहन ज्वाला जाति मानकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम दसौड़ा, सोनू पिता मोहन ज्वाला जाति मानकर उम्र 20 साल निवासी ग्राम दसौड़ा, राजु पिता शोभाराम लालबधेला जाति मानकर उम्र 28 वर्ष निवासी कोटलाखेड़ी थाना भीकनगांव हाल ग्राम दसौड़ा थाना सनावद, राज महेश पिता नेमीचंद मानकर उम्र 20 साल निवासी ग्राम दसौड़ा को गिरफ्तार किया है।

थाना करही में 21 सितंबर को फरियादी तुलसीराम उर्फ रुकडिया पिता पदम यादव जाति गवली उम्र 36 साल निवासी नागझिरी द्वारा रिपोर्ट की गई की। अज्ञात व्यक्ति उसके खेत नहर की पुलिया के पास ग्राम नागझिरी से 03 हार्सपावर टेक्समो कंपनी की मोटर किमती 10000 रुपये की चुरा कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 236/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की अनिल पिता मदन गोस्वामी निवासी काटकूट रोड तथा नारायण पिता राजाराम भील निवासी आशाधाम कालोनी बडवाह के मोटरसायकल से मोटर चोरी करते हैं। मुखबिर सूचना पर से दोनों को थाने लाकर पुछताछ की गई। जिसमें दोनों आरोपियों द्वारा जुर्म करना कबुल किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 हार्सपावर टेक्समो कंपनी की मोटर एवं पूर्व में भी विद्युत मोटरे चोरी करना कबुल किया। थाना करही के अन्य अपराध क्र 328/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गई तीन मोटरों की बाडी को तोड फोट कर स्क्रेप कर नवाब पिता वजीर जाति मुसलमान निवासी मोलाना आजाद मार्ग बडवाह को बेचना बताया। नवाब से पुछताछ करने पर नवाब ने आरोपियों से चोरी किया माल खरीदना कबूल किया। जिसके कब्जे से साढे 05 किलो लगभग कॉपर वायरिंग जप्त की गई। प्रकरण मे धारा 411 भादवि का समावेश किया गया। आरोपियों से अन्य चारियों के बारे मे पुछताछ जारी है।

करही पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

करही पुलिस ने अनिल पिता मदन गोस्वामी निवासी काटकूट रोड, नारायण पिता राजाराम भील निवासी आशाधाम कालोनी बडवाह, नवाब पिता वजीर जाति मुसलमान निवासी मोलाना आजाद मार्ग बडवाह को गिरफ्तार किया है।

थाना बेड़िया में 24 सितंबर को फरियादी अनील पिता कडवाजी पटलिया जाति गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी चाँदनी चौक गुर्जर मोहल्ला बैडिया रिपोर्ट किया कि मेरा आम वाला खेत दाबड रोड गैस गोडाउन के पास बैडिया में है। जिसमें कुआ है जिसके अन्दर 5 एचपी की मोटर पम्प किमती 15,000 रु. का लगा है। 21 सितंबर को करीब शाम 06.00 बजे मैं अपनी मोटर को खेत में बने कुए में लगी छोडकर आया था। 22 सितंबर को सुबह 10.00 बजे अपने आम बाले खेत पर गया तो मैंने देखा मेरे कुए में लगी 5 एचपी की मोटर नहीं दिखी जो कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। उसी रात में जितेन्द्र चौहान के खेत कुए से उनकी मोटर पम्प तथा मिर्ची मण्डी से दिपक वर्मा का होण्डा जीएक्स 200 कम्पनी का इंजन किमती करीब 22,000 रु. का चोरी गया है। थाना बैडिया पर अपराध क्रमांक 279/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 25 सितंबर को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मर्दलिया के तीन संजय, अरूण और करण जो तैलिया बाबा के मंदिर पर बैठे हुए है। वह लोग रात्रि के समय रेल्वे ब्रिज व मिर्ची मण्डी तरफ घुमते हुए देखे गये है। जिससे उन लोगों की तलाश की गयी जो ग्राम मर्दलिया के तैलिया बाबा के मंदिर के चबुतरे पर बैठे मिले जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पुछते अपना नाम संजय पिता तेरसिंह बर्डे जाति भीलाला निवासी ग्राम आरसी जामन्या हाल मर्दलिया थाना बैडिया, अरूण पिता मंशाराम मोरे जाति भीलाला निवासी ग्राम मर्दलिया थाना बैडिया, करण पिता मंशाराम मोरे जाति भीलाला निवासी ग्राम मर्दलिया थाना बैडिया का होना बताया जिन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर राहगीर पंचानों के समक्ष मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते घटना दिनांक को दिपक वर्मा का जनरेटर, जितेन्द्रसिंह चौहान की विधुत मोटर पंप व अनिल पटलिया की मोटर पंप चोरी करना बताया, जो कुल किमती 47000 रूपये का मश्रुका इनके कब्जे से जप्त किया गया। उक्त तीनो व्यक्तियो से अन्य चोरियो के संबंध में पुछताछ करने पर बताया की ईश्वर पिता राजाराम छापरिया जाति गुर्जर निवासी शंकर मंदिर के पास बैडिया, राहुल पिता बाघसिंह जाति निहाल निवासी ग्राम डुडगांव, संदिप पिता भुरेलाल मोहे जाति हरिजन निवासी ग्राम डुडगांव के साथ मिलकर विधुत मोटर पंप चोरी करते है। जिस पर से इन तीनो व्यक्तियों की तलाश की जो रेल्वे पुल के नीचे तीनो मिले जिनसे पुछताछ कर 6 विधुत मोटर पंप किमती 90000 रूपये की जप्त की गयी।

इन्हें किया गिरफ्तार

बेड़िया पुलिस ने संजय पिता तेरसिंह बर्डे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम आरसी जामन्या हाल मर्दलिया थाना बैडिया, ईश्वर पिता राजाराम छापरिया जाति गुर्जर निवासी शंकर मंदिर के पास बैडिया, संदिप पिता भुरेलाल मोहे जाति हरिजन निवासी ग्राम डुडगांव एवं 03 विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा की गई सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सनावाद श्री मंशाराम रोमड़े, थाना प्रभारी करही परमानन्द गोयल व थाना प्रभारी बेड़िया गोपाल निगवाल तथा समस्त थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments