डीएम दफ्तर के समीप नवग्रह मैदान पर अधेड़ का मिला शव
खरगोन। नगर में प्रसिद्ध नवग्रह मेला मैदान पर एक अधेड़ का मिला शव। अधेड़ के गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका। सूचना मिलने पर शहर में फैली सनसनी। अति संवेदनशील शहर होने के चलते एसपी और फॉरेंसिक टीम पहुंची मेला मैदान पर, जांच शुरू।
खरगोन जिला मुख्यालय का कलेक्ट्रेट के ठीक पास नवग्रह मेला मैदान पर एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, इससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास शराब आधी भरी बोतल बरामद की। अधेड़ के गले पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका। मामले की सूचना जैसे ही सूचना मिली एसपी धर्मवीर सिंह और एफएसएल की टीम नवग्रह मेला मैदान पर पहुंची। एसपी ने बताया मृतक की शिनाख्त मंडलेश्वर थाना के छोटी खरगोन निवासी 50 वर्षीय गणेश तंवर के रूप में हुई। मृतक के गले पर चोट के निशान। मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment