पुलिस अधीक्षक ने जन जागृति रथ को दिखाई हरी झंडी

 


खरगोन। सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिकोण से ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा जनजागृति रथ तैयार किया गया है। जिसे नगर भ्रमण हेतु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जी द्वारा कंट्रोल रूम से हरि झंडी दिखाकर बिदा किया।

यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा उपलब्ध कराया गया प्रचार रथ 28 अगस्त तक नगर में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुवे गीत संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर आम जन को जागरूक करेगा। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक दीप जोशी एवम अध्यक्ष इंजी. अंकुर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments