वासुकी के नागराज का भ्रमण ढोल नगारो पर निकला
टांडाबरुड (विशाल गुप्ता) ग्राम बरुड में वसुकि के नागराज भ्रमण पर निकले ढोल नगारो के साथ जिस में अनेक ग्रुप समूह के साथ् चल झाकिया और डी जे के साथ भ्रमण पर निकले रिमझिम बारिश मे भक्तो ने उसाह् के साथ दिखाई दे रहे थे बाबा भ्रमण बाजार चोक, मुस्लिम मोहल्ला, दरबार मोहल्ला, ब्राह्मण पुरी, पुराना थाना, शिवाजी चौक, बावानी चौक, राम चौक खेड़ा मोहल्ला और आजाद चंद्रशेखर चौक पुनः बाबा का भ्रमण वासुकी नागराज मंदिर पहुंचा जहां पर बाबा की महा आरती की गई वासुकी नागराज मंदिर में प्रात काल से बाबा के दर्शन के लिए भीड़ दिखाई दे रही है रिमझिम बारिश में बाबा ने अपने रथ् मैं बैठकर भ्रमण किया मंदिर पर महाप्रसादी व्यापारी संघ के द्वारा बाटी गई व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल नागपंचमी के दिन बाबा का भव्य श्रृंगार और महाआरती की जाती है और और बाबा का आशीर्वाद हर पल साथ में रहता है शाम के समय में बाबा के दरबार मे भजन मंडल का आयोजन किया जाता है जबसे वासुकी नागराज की लीला उनके चमत्कार है बाबा की स्थापना से लेकर आज तक वासुकी नागराज मे पूजा अर्चना एवं गांव भ्रमण हो रहा है।
Comments
Post a Comment