शिव डोले में विहिप लगाएगा ललाट पर चंदन एवम काशी की भस्म
खरगोन। देवा दी देव श्री सिद्धनाथ महादेव की शोभायात्रा 13 अगस्त शनिवार को श्री गणेश मंदिर जमीदार चौक पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सनातन धर्मावलंबीयो के ललाट पर चंदन लेप एवम श्री काशी विश्वनाथ की भस्म का तिलक लगाया जावेगा।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवम जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि भादो दूज शनिवार प्रातः9 बजे विहिप के संगठन मंत्री अतिशय जोशी की अगुवाई में नगर अधिष्ठता भगवान श्री सिद्ध नाथ महादेव जी को पवित्र तीर्थ नगरी की नदियों के जल से तैयार चंदन लेप एवम श्री काशी विश्वनाथ से कावड़ यात्री रामदास चोधरी, राजू सोनी एवम रीतेश जोशी द्वारा लाई गई भस्म का तिलक लगाया जावेगा तत्पश्चात श्री गणेश मंदिर जमीदार चौक पर शिव डोले में शामिल सभी सनातन धर्मावलंबी यो के ललाट पर चंदन लेप के साथ काशी जी की भस्म का तिलक लगाया जावेगा। इस अवसर पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा, जिला मंत्री विवेक तोमर, जिला संयोजक हेमंत कानूनगो,नगर संयोजक रोहित भावसार, नगर मंत्री राजू सोनी सहित विहिप,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment