निमाड़ी गीत से हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार

गीत में टंट्या मामा सहित अमर शहीदो का गुणगान



खरगोन। राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान की जन जाग्रति हेतु जिला प्रशासन की अगुवाई में ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा निमाड़ के सुप्रसिद्ध गायक शिव गुप्ता के स्वर में आजादी को अमृत महोत्सव मनावा हर घर तिरंगो लगावा गीत का विमोचन जिला कलेक्टर श्री पुरुषोतम कुमार एवम पुलिस अधीक्षक श्री  सिंह की उपस्तिथि में डीआरपी से प्रारंभ स्कूली छात्र छात्राओं की तिरंगा रेली के शुभारंभ पर किया गया।

उक्त गीत में निमाड़ी गायक शिव गुप्ता के स्वर के साथ की बोर्ड योगेश कुशवाह जिराती,ढोलक श्याम कुशवाह,ऑक्टोपड योगेश कुशवाह,कोरस स्वर बादल जोशी,ओपी पटेल द्वारा दिया गया है गीत की रिकार्डिंग शुभवाणी स्टूडियो  के इंजी अंकुर जोशी द्वारा की गई है विडियोसंपादन गौरव जोशी द्वारा किया गया है।

 गीत के परीकल्पनाकार दीप जोशी जी ने बताया कि गीत में निमाड़ के अमर शहीद टनटीया मामा के साथ साथ अन्य क्रान्तिकारियों का गुणगान करते हुवे सभी देश भक्त नागरिकों से 13 से15 अगस्त हर घर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया है उक्त गीत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु ॐ शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा एक जन जाग्रति रथ भी तैयार किया जिसे जिला अधिकारियों की उपस्थिति में नगर भ्रमण हेतु बुधवार डीआरपी लाइन से बिदा किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक के अलावा अनुविभागीय दंडाधिकारी मिलिंद ढोके, जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका पटेल एवम अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Comments