भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ शिवालयों में पहुंची यात्रा

शहर की सुख, शांति व समृद्धि के उद्देश्य को लेकर निकली यात्रा




खरगोन। रविवार को 84 शिव दर्शन यात्रा रविवार प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर शहर की सुख, शांति व समृद्धि के उद्देश्य को लेकर यात्रा निकली। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरकर शिवालयों में पहुंचे और महादेव जी पर फुल, बिलपत्र व जल अर्पित किया। यात्रा मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सेवा मंच लगाकर शिव भक्तों का स्वागत किया। वहीं ज्योतेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर में श्रृद्धालुओं के पहुचंने पर उनके पैर धुलाएं। 84 शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और ध्वज लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के पश्चात रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां समापन हुआ। यात्रा में महिलाओं के साथ बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हुए। यात्रा में शामिल शिव भक्त रास्ते में ढ़ोल-ताशे पर झूमते रहे और हर-हर महादेव, भोले-शंभू, भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहें। यात्रा के समापन पर यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। 

यह है यात्रा का महत्व

पंडित जगदीश ठक्कर कहा कि पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति एक दिन में 84 शिवलिंगों के दर्शन करता है उसे 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम एवं गंगा स्नान के बराबर का पुण्य मिलता है। इसलिए शहर में यह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा का 10वां वर्ष है। हर वर्ष यात्रा किसी न किसी उद्देश्य के साथ निकालते है। इस वर्ष भी यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर की सुख शांति व समृद्धि है। महिला प्रभारी निर्मला रघुवंशी ने बताया कि महिलाओं के लिए यह यात्रा पूर्णयदायी रही। यात्रा जिस क्षेत्र से भी गुजरी उस क्षेत्र से महिलाएं शामिल होती गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं भी शामिल हुई।

पवित्र जल चढ़ाया भोलेनाथ पर

समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय ने बताया कि इस वर्ष 84 शिव दर्शन यात्रा के लिए यात्रा प्रभारी दीप जोशी द्वारा उत्तराखंड के गंगोत्री व यमुनोत्री तीर्थ से पवित्र जल लाया गया था। इस जल को यात्रा के माध्यम से सभी 84 महादेव जी को चढ़ाया गया और शहर की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई।

निमाड़ अंचल यात्रा में हुआ शामिल

शहर में निकली 84 शिव दर्शन यात्रा में निमाड़ अंचल भी शामिल हुआ। यात्रा संयोजक दिलीप सोनी ने बताया कि यात्रा में खरगोन सहित जिले के विभिन्न गांवों एवं आसपास के जिलों से शिव भक्त शामिल हुए। सचिव लोकेश गोले ने बताया कि 84 महादेव की यह एक लंबी यात्रा है, जो सुबह 6 बजे प्रारंभ होती है और दिनभर चलने के बाद रात्रि में पूरी होती है।

25 से अधिक लगे स्वागत एवं सेवा स्टॉल

यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा 25 से अधिक सेवा स्टॉल लगाए गए। इनमें केके फायबर्स एवं अग्रवाल परिवार द्वारा औरंगपुरा में, प्रदीप बड़ोले एवं परिवार द्वारा कसरावद रोड़ पर, द्वारकामाई मित्र मंडल द्वारा सुखपुरी में, विक्की पुलोरिया पूर्व पार्षद मित्र मंडल एवं रघवुंशी समाज द्वारा रघुवंशी मोहल्ले में, टॉपर कोचिंग क्लासेस द्वारा पुराने पुल के पास, पशुपतिनाथ मंदिर समिति द्वारा मोतीपुरा में, राधेकृष्णा मित्र मंडल द्वाराए मोतीपुरा में, अमित सोनी मित्र मंडल द्वारा तपस्वी मंदिर पर, किशोर रघुवंशी मित्र मंडल द्वारा दांगी मोहल्ले में, संस्कृति गैलरी द्वारा पोस्ट ऑफिस चौराहे पर, ज्योतेश्वर महादेव मंदिर द्वारा ज्योति नगर में, त्रिवेदी हार्डवेयर द्वारा बिस्टान नाके पर, कैलाश राजकुले द्वारा पोस्ट ऑफिस चौराहे पर, ममलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा कुंदा नगर में, प्रकाश प्रजापत मित्र मंडल द्वारा खंडवा रोड़ पर, प्रदीप बड़ोले मित्र मंडल द्वारा सुखपुरी में, ब्राह्मणपुरी में ज्येश्वर महादेव मंदिर समिति सहित अन्य संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार किया।

संकल्प लेकर निकली नंगे पैर यात्रा पर

रविवार को श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर शहर में निकली 84 शिव दर्शन यात्रा में दो लड़कियां ऐसी दिखी जो नंगे पांव दर्शन कर रही थी। बिस्टान नाका निवासी कृष्णा राठौर एवं नंदनी कुशवाह ने बताया कि उन्होंने यात्रा में संकल्प लिया है कि हमें अच्छी जॉब मिले, इसलिए हम नंगे पैर पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहां की भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है, हमारी भी जरूर पुरी करेंगे। वही खरगोन निवासी श्रीमती अर्चना मैना भी लगातार 10 वर्षाे से पैदल नंगे पैर यात्रा कर रही है।

खरगोन का दिव्यांग भी शामिल हुआ यात्रा में

यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। उनमें एक शिव भक्त ऐसा था, जो दिव्यांग होते हुए भी यात्रा में शामिल हुआ। वह है खरगोन के पहाड़सिंहपुरा निवासी 52 वर्षीय श्रीराम कुमावत। कुमावत अपनी व्हील चेयर पर सवार होकर सभी शिव मंदिरों में दर्शन किए। कुमावत कहते है कि यह उनका 6वां वर्ष है और आगे भी यात्रा में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करेंगे।

यात्रा में यह रहे शामिल

यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, यात्रा प्रभारी दीप जोशी, सचिव लोकेश गोले, उपाध्यक्ष हरीश पाल व किशोर रघुवंशी, व्यवस्थापक कैलाश महाजन व राजू भावसार, गोपाल कर्मा, राघवेंद्र आचार्य, राजू भावसार, महेंद्र मैना, गोविंद भावसार, शैलेंद्र भावसार, पप्पु पगारे, बबीता रघुवंशी, बरखा रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।

Comments