54वां शिवडोला 13 अगस्त को...
15 फीट ऊंचा हो जाएगा रामरथ
भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में होगी 25 से अधिक झांकियां
खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के नगर भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 25 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शिवडोला में पहली बार केदारनाथ धाम की झांकी के माध्यम से श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन होंगे। श्री महाबलेश्वर ग्रुप की रामरथ झांकी में हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग होगा। रामरथ जमीन से करीब 15 फीट ऊंचा किया जा सकेगा। साथ ही नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाष भावसार ने बताया भादौ बदी दूज शनिवार 13 अगस्त को भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का वार्षिक नगर भ्रमण होगा। शिवडोला में भगवान श्री सिद्धनाथ जी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वर जी महादेव की मुख्य झांकी के साथ 25 से अधिक झांकियां रहेंगी। खाटू श्याम परिवार खरगोन द्वारा खाटू श्याम नरेश की झांकी सजाई जाएगी। श्री महाबलेश्वर महादेव बांकी माता मंदिर की झांकी में रामरथ का दृश्य दिखाई देगा। खुले स्थान पर हाइड्रोलिक सिस्टम से रथ की ऊंचाई बढ़ाई जा सकेगी। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी के अनुसार श्री बीसा नीमा महाजन समाज खरगोन, महांकाल ग्रुप महाकांल मंदिर कुंदा तट, गौरक्षक संगठन तालाब चौक, सांईराम हेल्थ क्लब औरंगपुरा, नवयुवक मंडल आशाधाम कॉलोनी, अजय वर्मा मित्र मंडल कहारवाड़ी, श्री गुरुवेश्वर ग्रुप गुरुवा मोहल्ला, श्री संत सिंगाजी गवली समाज संगठन, लार्ड शिवा ग्रुप एवं नवयुवक मंडल आदर्शनगर की झांकियां श्रद्धा-भक्ति व समरतसा का संदेश देगी। साथ ही गणगौर उत्सव समिति गुरवा समाज, श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर रघुवंशी समाज, इंजी. नितिन मालवीय मित्र मंडल, श्री मारू कुमावत समाज, श्री पाल क्षत्रिय समाज, श्री बुरगंडा समाज औरंगपुरा, नवयुवक मंडल आनंदनगर सहित अन्य संगठनों की पौराणिक प्रसंगों पर बनी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शिवडोला समिति संरक्षक मनोहर भावसार, सुरेश भावसार, जगदीश डंडीर, श्रीहरी भावसार, नीलेश भावसार, रमेश सेठ फटफटी, विपिन गौर ने श्रद्धालुओं से भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होकर शिवडोला को सफल बनाने का आह्वान किया है।
समिति द्वारा दी जा रही है अनुमति
भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव की शोभायात्रा में भागीदारी के लिए झांकी, अखाड़ा, सांउड सिस्टम, नृत्य दल, सेवा स्टॉल एवं अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रविष्टियां प्राप्त कर आवश्यक अनुमति प्रदान की जा रही है। जिन संगठनों ने समिति के समक्ष अब तक अपने नाम दर्ज करवाकर अनुमति प्राप्त नहीं की है वे अतिशीघ्र 9407441456 मोबाइल नंबर पर या मंदिर प्रांगण स्थित कार्यालय पर व्यक्तिगत संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य झांकी से बंटेगी 15 क्विंटल महाप्रसादी
शिवडोला में मुख्य झांकी से 15 क्विंटल महाप्रसादी बंटेगी। शिवडोला समिति के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला 13 क्विंटल शकर, 50 किलो भांग, 50 किलो काजू, 50 किलो घी, 10 किलो इलाइची व 10 किलो काली मिर्ची से महाप्रसादी तैयार की गई है। प्रसादी निर्माण में शिवडोला समिति उपाध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार, सचिव विनीत महाजन, श्याम कालू महाजन, लोकेश भावसार, सह सचिव नाना यादव, राजू जैन, चेतन भावसार, सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र भावसार, सदस्य हरीश गोस्वामी, कमल वर्मा, शैलेंद्र भावसार, दिलीप भावसार, राकेश महाजन, प्रकाश ठक्कर, मयूर महाजन, निखिल भावसार, गौरव भावसार, प्रीत भावसार, कृष्णकांत जोशी आदि का योगदान रहा।
Comments
Post a Comment