36 घंटे में मिली बड़ी सफलता

घटना में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार



भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। खरगोन जिले के पिपलझोपा में मंगलवार शाम को  अंतर्गत धरमपुरी बीट स्थित कुंन्दा नदी में मिली तेंदुए की लाश के मामले में वनविभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है घटना में लिज वनविभाग द्वारा सर्चिंग के दौरान पत्थर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान तथा बाल आदि की शिनाख्त की गईं। इसी आधार पर सघन सर्चिंग के बाद धरमपुरी के माता फ़ाल्या के टंटिया पिता जुवानसिंह निवासी धरमपुरी से पूछताछ के लिए मौके पर लाया गया और बारीकी से जांच की गयीं जिसमें टंटिया ने बताया कि मैं और मेरा साथी सुभाष पिता खेतिया मंगलवार को बाजार जाने के लिए नदी किनारे से होकर निकल रहे थे तभी एक जानवर जो नदी में मृत अवस्था मे पड़ा था पास जाकर देखा तो वह तेंदुए जैसा दिखाई दिया। हम दोनों ने मिलकर तेंदुए के चारों पंजे व  पूछ को कुल्हाड़ी से काटकर  आपस मे बांट लिए और घर चले गए। गुरुवार को वनविभाग की टीम ने दो आरोपियों के साथ तेंदुए के चारों पंजे व पूछ जब्त कर बिस्टान वनपरिक्षेत्र कार्यालय पर लाये। वहीँ आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972की धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला तन्त्र क्रिया का भी बताया जा रहा है। फिलहाल वनविभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। वनविभाग के एसडीओ गर्वित गंगवार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही। घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई में वनविभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा। बता दे कि पिपलझोपा की कुन्दा नदी में ब्रिज के नीचे तेंदुए की लाश तैरते हुए मिली थी इस दौरान तेंदुए के पंजे पूछ व मुछ के बाल कटे हुए मिले थे।


Comments