देवी श्री अहिल्याबाई होलकर की 227वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन



खरगोन। प्रातः स्मरणीया पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर की 227वी पुण्यतिथि पर अहिल्योत्सव कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थनांे पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने के लिए विगत दिनों क्षत्रिय मराठा समाज धर्मषाला में कार्ययोजना आयोजित की गई।

कमेटी अध्यक्ष अनिल कोकणे ने बताया कि दिनांक 21 अगस्त रविवार को कालादेवल मार्ग मंदिर में प्रातः 9 बजे श्री मल्हारी मार्तंड पूजा अर्चना. 22 अगस्त सोमवार को सांय 5 से 7 बजे तक गणेश मंदिर कुंदा तट पर रांगोळी प्रतियोगिता, 23 अगस्त मंगलवार को दोप. 3से 5 बजे तक गणेश मंदिर कुंदा तट पर महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना और हलदी कुंकू कार्यक्रम, 24 अगस्त बुधवार को दोपहर 3ः30 से 5 बजे तक देवी अहिल्या स्कूल में छात्रों की निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता कराना और दिनांक 26 अगस्त को सांय 3ः30 बजे देवी अहिल्या उत्कृष्ट शाला से  देवी अहिल्याबाई होलकर की पालकी शोभायात्रा निकाल कर अहिल्या घाट कुंदा तट पर समापन किया जाएगा। इस बैठक में अध्यक्ष अनिल कोकणे, सचिव पारिंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष विनोद सकुण्डे उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पवन बिल्लोरे, संयोजक योगेश वाघ, संजय गुप्ता संयुक्त सचिव मुरलीधर खोड़े, अनिल ओगले, सुश्री स्नेहलता लांडगे सहित कार्यकारिणी के सदस्य अंतिम गोस्वामी, गिरीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Comments