समय के पहले बंद हो जाता है शाला भवन
खरगोन। जिले के कसरावद ब्लाक में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिलना हकीकत से कोसों दूर है। नियमित रूप से स्कूल के ताले ही नहीं खुल रहे हैं या तो समय के पहले ही शाला भवन बंद हो जातें हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत बैगंदी मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय जो की रोज़ 3 बजे बंद हो जाता है । शाला परिसर में बच्चों के लिए पीने के पानी की और शौचालय की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं है यहां पर बच्चों को खेलने के लिए खेल का मैदान भी नहीं शाला भवन के सामने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य किया गया और पाइप लाइन के लिए सी सी रोड तोड़ा गया उसको भी नहीं बनाया गया जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तात्कालिक कलेक्टर महोदय अनुग्रह पी ने 10 मार्च को बैठक में समस्त बी आर सी , जनपद सीईओ,एस डी ओ,उपयंत्री को आदेश दिया था की अगले सत्र के पहले समस्त स्कूलों में पानी बिजली और शौचालय युक्त होकर रंगाई पुताई के लिए तैयार रहें
Comments
Post a Comment