जेब कतरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन। घटना शुक्रवार के सुबह करीबन 11.30 बजे लगभग फरियादी अजय पिता राजु वर्मा जाति कहार उम्र 28 साल निवासी मौलाना आजाद मार्ग बडवाह का भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की नगरीय निकाय चुनाव की रैली में शामील होने के लिये मौलाना आजाद मार्ग पहुचा था जंहा पर लोगो की काफी भीड थी। तभी भीड मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी अजय वर्मा के पेन्ट की जेब मे हाथ डालकर फरियादी अजय वर्मा जेब मे रखी एक प्लास्टिक की राजश्री पानमसाला की थेली मे रखा फरियादी के पेन कार्ड व 45,000 (पैतालीस हजार रुपये) नगद सभी नोट 500-500 के निकाल लिये फरियादी को धक्का लगा तो फरियादी ने पेन्ट के बाये जेब मे हाथ डालकर देखा तो रुपयो की थैली नही थी । कोई अज्ञात बदमाश फरियादी की पेन्ट की बाये जेब से प्लास्टिक की थैली मे रखे 45,000 रुपये नगदी व पेन कार्ड चुरा कर ले गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 406/22 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान थाना प्रभारी महोदय बडवाह व्दारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ग्रामीण श्री जितेन्द्रसिह पंवार, एस.डी.ओ.पी. बड़वाह श्री विनोद दिक्षित को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश व मार्गदर्शन में टिम का गठन किया गया । मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन क्र MP-09-WF-3159 मारुती एस.प्रेसो कार को वाहन चेकीग करते महेश्वर रोड रेलवे क्रासीग के पहले पकडा उक्त कार मे ड्रायवर सहित 06 लोग सवार थे उक्त एक व्यक्ति पुलिस टिम को देख कर कार से उतरकर भाग गया। संदेह होने पर उक्त कार सवार लोगो से पुछताछ करते बताया की हम लोग भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की चुनाव के रैली मे एक व्यक्ति के पेंट की जेब से पैसे चुराकर जा रहे थै। हम लोग जहाँ भी इस प्रकार के किसी बडे नेता की रेली होती है। वहाँ हम लोग टिम सहीत जाकर चौरी करते है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर इसी प्रकार की वारदातो के संबधं मे आगे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण -
1. मनोज पिता रवि सोलंकी जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी जैलपुरा थाना मनावर जिला धार
2. राजा पिता छोटु अजनारे जाति भील उम्र 22 साल निवासी राजेन्द्र तलाई थाना मनावर जिला धार
3. दिलीप पिता गट्टु मण्डलोई जाति भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम बलवाडी थाना गंधवानी जिला धार
4. राजु पिता मोहनसिह रावत जाति भीलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम साली थाना गधवानी जिला धार
5. सुभान पिता भुवानसिह भुरीया जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवला थाना बाग जिला धार
6. फरार व्यक्ति का नाम -- दिनेश पिता नामालुम जाति भीलाला निवासी ग्राम सोलिया थाना गधवानी जिला धार का बताया
जप्त सामग्री –
1. एक मारुत एस-प्रेसो कार क्र. MP-09-WF-3159
2. छः मोबाईल फोन
3. एक प्लास्टिक की राजश्री पान मसाला की थैली मे रखा फरियादी अजय वर्मा का पैनकार्ड व 45,000 (पैतालीस हजार रुपये) नगद सभी नोट 500-500 के
पुलिस टीम जिसके द्वारा उपरोक्त सफलता अर्जित की है – संपूर्ण कार्यवाही में निरी. प्रकाश वास्कले , उनि एन.एस.मण्डलोई , आर 617 राकेश ,आर 153 महिपाल ,आर 499 योगेश आर 1038 अमर आर 954 कपिल का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment