प्रांजलि ने पास की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा,उपलब्धि पर परिजनों ने जताया हर्ष
महेश्वर । नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पदस्थ नगर निवासी मेहताब सिंह चौहान की पुत्री प्रांजली चौहान ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। प्रांजलि ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने पर होगा। वे अभी महाविद्यालय भोपाल में ही इंटर्न डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। प्रांजली की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों तथा नगरवासियों ने हर्ष जताया है।
Comments
Post a Comment