बारिश से देजला - देवाड़ा जलाश्य का एक मीटर बढ़ा जलस्तर
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। सिरवेल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले की प्यास बुझाने वाले देजला देवाड़ा जलाश्य करीब एक मीटर भर गया है । डेम में 10 फीसदी पानी है । अभी भी 90 प्रतिशत बांध खाली पड़ा है । जलसंसाधन के सबइंजीनियर बद्रीलाल रावत ने बताया कि बांध की जलसंग्रहण क्षमता 50.29 क्यूबिक मीटर है और यह 625 हेक्टेयर में फैला हुआ है । 335.40 वर्ग किलोमीटर से कैचमेंट एरिया में पानी आता है । वर्तमान में 3 मिलीयन घन मीटर पानी जमा है । बांध का पानी 47 ग्रामों में करीब 9 हजार हेक्टेयर में किसान सिंचाई के रूप में लेते हैं । गत वर्ष 28-29 अगस्त की दरमियानी रात में बांध ओवरफ्लो हो गया था । लेकिन इस बार भी बांध के ओवरफ्लो होने में समय लग सकता है । बता दें कि बारिश के मौसम में जलाशय को देखने दूर - दूर से सैलानी आते हैं और सतपुड़ा पहाड़ी की सुंदरता को निहारते हैं ।
Comments
Post a Comment