मजदूरों से भरी पिकअप पलटी






भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम काकड़िया के समीप आज सुबह 10:00 बजे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी खा गई जिसमें 24 मजदूर घायल हुए हैं घायलों को ग्रामीण ग्रामीणों की सहायता से भगवानपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है 7 घायलों में चार मजदूरों को फैक्चर हाथ व पैर टूटे हुए हैं साथ ही तीन अन्य लोगों को अंदरूनी चोटें आई है थाना प्रभारी रमेश भास्करे ने बताया आज सुबह 10 बजे ककड़िया से मजदूर भरकर जा रही mp39 O 1992 अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।घायलों को कलमा, गखरी, दिलीप ,रूपा,सुरमेर बबलू, पूजा, सालू बाई ,लालु बाई,सुनील,रोमा,फूलबाई, पूनी बाई, भूरी, राहुल, सजनी, साधना, रेखा, बद्री ,मनीषा ,प्रमिला,बिंदु बाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा में उपचार किया जा रहा है घटना स्थल का मौका मना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Comments