अभाविप ने मनाया अपना 75 वॉ स्थापना दिवस
छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति का नारा लेकर 74 वर्ष की यात्रा की पूर्ण
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्थापना दिवस निजी शिक्षण संस्थान में संगोष्ठी के रूप में मनाया।
अभाविप के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एडव्होकेट राजकुमार अत्रे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ऐसा छात्रसंगठन जो देश की आजादी के समय से छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति का नारा लेकर आज 74 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहा है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों व राष्ट्रवादी मुद्दों को लेकर समाज मे अपनी अलग ही पहचान बनाई है ।
अभाविप जिला संयोजक आकाश राठौड़ ने बताया की आज संगठन लंबे संघर्ष की यात्रा पूर्ण कर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को मनाने को तैयार है आज स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर पूरे जिले में रहने वाले छात्र समुदाय को राष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ । कार्यक्रम का संचालन मीना कोचले व आभार शिवम महाजन ने किया।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री उदित पाराशर, सौरभ कुशवाह, अक्षय पाल, शिवम राजपूत, दीपाली कुशवाह, राहुल आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment