26 वर्ष की उम्र पर रोपे 26 पौधे, रक्तदान कर मनाया जन्मदिन



खरगोन। युवाओं के लिए मिसाल बने शहर के युवा अंतिम कुशवाह उन्होंने अपने जन्मदिवस को विशेष दिन बनाने हेतु युवा साथियों के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं पूर्णानंद बाबा  इंद्र टेकड़ी बेड़ियां पर जाकर 26 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर 26 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पर्यावरण को स्वच्छ करने हेतु युवाओं से भी आह्वान किया।  साथ ही हमेशा की तरह रक्तदान कर समाज की सेवा में लगे रहने वाले अंतिम द्वारा आज भी स्थानीय शासकीय अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया।

Comments