मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
चोरी की कुल 06 मोटर सायकल पुलिस द्वारा बरामद
जप्त मोटर सायकल की कीमत लगभग 3,70,000/- रुपये
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर(ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली खरगोन पर मोटर साइकल चोरों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.07.2022 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि डाईवर्ज़न रोड पर स्थित विराज अस्पताल के पास से 01 एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकल को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्र 407/22 धारा 379 भदवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
चोरी के अपराध को गंभीरत से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक बी.एल. मंडलोई द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अपराध के खुलासे हेतु लगाया गया । उक्त घटना के घटनास्थल के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगला गया जिसमे की 03 अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उनको शहर के अन्य सीसीटीव्ही कैमरों मे देखा गया एवं उक्त संदिग्ध 03 अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को लगाया गया ।
परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहा एक व्यक्ति ग्राम केली का निवासी है जिसका नाम जितेंद्र है और वह मोटरसाइकल मैकेनिक भी है । उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ग्राम केली पहुंची जहां जितेंद्र के बारे मे पूछताछ करने पर गाँव वालों ने बताया कि जितेंद्र अपने दो अन्य साथियों के साथ एक एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकल से बरुड तरफ गया है । जिसपर पुलिस टीम तत्काल बरुड के लिए रवाना हुई रास्ते मे बताए हुलिये अनुसार 03 व्यक्ति मोटरसाइकल पर दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई । पुलिस को देखते ही तीनों ने भागने का प्रयास किया जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखते हुए तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम जितेंद्र, लखन एवं विकास बताया । तीनों व्यक्तियों से मोटरसाइकल के बारे मे पूछने पर मोटरसाइकल डाईवर्ज़न रोड पर स्थित विराज अस्पताल के पास से चुराना स्वीकार किया । चोरी की अन्य मोटरसाइकलो के बारे मे पूछने पर तीनों द्वारा 04 और अन्य मोटरसाइकल एवं 01 खुली हुई मोटरसाइकल के बारे मे बताया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर विधिवत जप्त किया गया । उक्त जप्तशुदा मोटरसाइकलो मे थाना कोतवाली के अपराध क्र 407/22 धारा 379 भदवि जिसमे 01 पैशन प्रो मोटरसाइकल जो जवाहरमार्ग से चोरी हुई थी एवं अपराध क्र 411/22 धारा 379 भदवि 01 बुलेट मोटरसाइकल जो बृजविहार बिस्टान रोड से चोरी हुई थी का खुलासा हुआ ।
तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया है, जिसमे अन्य मोटरसाइकल चोरी की घटनाओ के बारे मे पूछताछ की जाएगी ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. जितेंद्र पिता झबरसिंह खोडे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केली
2. लखन पिता संतोष किराडे उम्र 19 वर्ष निवासी ओझर बेड़ीपुर थाना नगलवाड़ी जिला बड़वानी
3. विकास पिता गुनिया रोकड़े उम्र 24 वर्ष निवासी केली
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन राकेश मोहन शुक्ल एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व मे उनि राजेन्द्र सिरसाठ, प्रआर चमारसिंह, प्रआर नयनसिंह, प्रआर रामलाल, प्रआर अनिल खेडकर, आर सचिन चौधरी (सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम), आर पवन शुक्ला, आर रवींद्र जाधव, आर मोहन एवं आर अभिलाष डोंगरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन) व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment