मुख्यालय की सड़को की स्थिति दयनीय जिम्मेदार जनप्रितिनिधि नेता लापरवाह



भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। मुख्यालय  पर सड़कों की हालत आज भी दयनीय स्थिति में हे जो लम्बे समय से क्षेत्रवासियो के आवागमन में परेशानी का कारण बनती आ रही है। हम बात कर रहे है तहसील मुख्यालय से 9किमी दूर चांदपुरा से कदवाली फाटे तक दूरी एक किलोमीटर का मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच गया है। जो आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र से कितने ही विधायक व सांसद निकल गए लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। चांदपुरा और कदवाली के  ग्रामीणों ने बताया की यह एक किलोमीटर का मार्ग बहुत तकलीफो भरा रहता है खासकर बारिश के मौसम में मरीजों व बुजुर्गों को ले जाने में बहुत मुसीबत उठाना पड़ती है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डो से वाहनचालकों को हादसे का डर बना रहता है इसके साथ ही एम्बुलेन्स व जननी एक्सप्रेस वाहनों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों को वर्तमान विधायक व सांसद से मार्ग निर्माण की आस लगी है। लेकिन यह आस कब पूरी होती है कह नही सकते। आज भी सांसद विधायक इसी मार्ग से गुजरते है,सिरवेल सहित महाराष्ट्र सीमा को यह मार्ग जोड़ता है रोजाना सेकड़ो छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है।

Comments