इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन बजरंग दल द्वारा
खरगोन। उदयपुर में हुई नृशंस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर सनावद रोड बस स्टेंड खरगोन में प्रातः 11 बजे राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि आतकवाद का पुतला दहन में जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा कि देश के अंदर आज मुस्लिम कट्टरता, जिहाद ओर तालिबानी विचारधारा रखने वाले लोग पांव पसार रहे हैं। जिनके निशाने पर आए दिन कोई न कोई हिंदू समाज का व्यक्ति आ रहा है। उदयपुर की घटना भी इसका एक उदाहरण है। बजरंग दल जिला संयोजक हेमेंद्र कानूनगो ने कहा कि हत्यारों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के बाद प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी। ऐसा जघन्य कृत्य करके हिंदुओं में खौफ पैदा करने का काम किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति से कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराते हुए दोषियों को अविलंब फांसी की सजा दिलाने एवम तालिबानी व कट्टरवादी विचारधारा के लोगों को अविलंब चिह्नित कर गिरफ्तार करने तथा हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस अवसर पर विहिप संगठन मंत्री अतिशय जोशी, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा, सहित सर्वश्री अमित अवस्थी, हिमांशु ठाकुर, रजत क्रोसिया, रोहित भावसार , हर्ष गुप्ताजी, राजू सोनी, रूपेंद्र जी, अंतिम गोस्वामी, कान्हा, सचिन जी गुप्ता दीपक कुशवाह लोकेश आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment