धर्म ध्वजा स्थापना के साथ अनुरोध अक्षत नगर भ्रमण पर

सकल हिंदू समाज ने किया महेश्वर जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने का आव्हान



खरगोन। जगन्नाथ पुरी जैसी महेश्वर में निकलने वाली निमाड़ के जगन्नाथ की रथ यात्रा में सनातन धर्मावलंबीयो को आमंत्रण देने हेतु सकल हिंदू समाज खरगोन द्वारा अनुरोध अक्षत प्रचार रथ को बुधवार  श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर मां कुंदा के तट से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया गया। प्रचार रथ के माध्यम से शुभ वाणी द्वारा निमाड़ी कलाकारों के द्वारा बनाए गए कर्णप्रिय गीत के माध्यम से 1 जुलाई को महेश्वर जगन्नाथ रथ यात्रा का न्योता दिया जा रहा है इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल सहित नरेंद्र चौहान, सुधीर कुलकर्णी, गोविंद राठौर, रवि जैन, दीप जोशी,  विपिन तारे आदि उपस्थित थे।

Comments