इंदौर में टीआई ने खुद को गोली मारी, मौत

सांवेर के चंद्रवतीगंज थाने में पदस्थ थे हाकम सिंह, पुलिस कंट्रोल रूम की घटना



खरगोन रिपोर्टर हर्षराज गुप्ता। इंदौर ग्रामीण के चंद्रावती गंज थाने के टीआई हाकम सिंह ने शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला एसआई से मिलने पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में एक महिला एसआई के भी घायल होने की सूचना है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला इंदौर ग्रामीण के थाने पर हुआ था।

पुलिस मुख्यालय में टीआई ने गोली मारकर आत्महत्या की, पहले महिला ASI को सीने में मारी गोली फिर खुद की कनपटी पर कर दिया फायर

आईटी सिटी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इंदौर पुलिस मुख्यालय में थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार ने पहले ASI रंजना खंडे के सीने पर गोली चलाई। गोली गलते ही महिला जमीन पर गिर गई। इसके बाद टीआई थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार ने सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली चला दी। गोली लगते ही थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। ASI रंजना खंडे बाबू शाखा में पदस्थ है।

Comments