कलयुग के भगवान जगन्नाथ हैं: महंत ह्रदयगिरीजी
खरगोन। कलयुग के भगवान जगन्नाथ है और निमाड़ में एकमात्र जगन्नाथ भगवान का मंदिर महेश्वर में है जगन्नाथ पुरी में जिस प्रकार से रथयात्रा निकलती है वैसी ही नियमों के आधार पर महेश्वर में भी 1 जुलाई शुक्रवार को जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकलने वाली है उसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं उक्त न्यौता जगन्नाथ संयास आश्रम के महंत श्री हृदय गिरी जी महाराज ने सकल हिंदू समाज की महती बैठक में सनातन धर्मावलंबी यो को दिया।
आयोजन समिति से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर खरगोन में गुरुवार प्रात 11 बजे सकल हिंदू समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी उक्त बैठक में महंत जी ने रथ यात्रा में खरगोन वासियों की सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया उल्लेखनीय है कि महेश्वर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के निमित्त 29 जून को राष्ट्र वंदना कवि सम्मेलन, 30 जून को भगवान जगन्नाथ जी के पट खुलेंगे 30 जून को दोपहर 3:00 बजे वाहन जन जागरण हेतु रेली निकलेगी रात्रि में भजन संध्या और 1 जुलाई को सुबह 10:00 बजे रथ यात्रा निकलेगी रथ पर भगवान जगन्नाथ जी सुभद्रा जी एवं बलभद्र भगवान के विग्रह बैठेंगे और भक्त रथ का रस्सा खीचेगे यात्रा पश्चात छप्पन भोग एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी है।
उक्त बैठक में सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल, श्री सिद्धि विनायक मंदिर समिति के कैलाश महाजन, श्री सिद्धनाथ महादेव जी की शोभा यात्रा के अध्यक्ष नवनीत भंडारी, विहिप संगठन मंत्री अतिशय जोशी, सी सी बी अध्यक्ष रणजीत डंडीर, रघुवंशी समाज अध्यक्ष दीपक डंडीर, राजेश वर्मा, अनिल रघुवंशी CA, आशीष जैन, परसराम चौहान, हरीश गोस्वामी, अनिल भाऊ रघुवंशी, मनोज वर्मा, विवेक सिंह तोमर, पारस जायसवाल, डा मोहन, लोकेश भावसार, राजेश भावसार, रवि शंभू और महेश्वर से समिति के मधुसूदन चौरे, मनोज पाटीदार, हरीश चौहान, चेतन पटवारी, अरविंद सर्राफ, पुरुषोत्तम पवार, रमेश पटेल, विनोद पाल एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव वर्मा सहित खरगोन सकल हिंदू समाज बड़ी संख्या में उपस्थित था।
Comments
Post a Comment