नगरीय निकायों के लिए आचार संहिता लागू
जिले की 6 निकायों के 114 वार्डों के 262 संभावित मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
खरगोन। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन-2022 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निवार्चन की आचार संहिता बुधवार से लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जिले की खरगोन, बड़वाह और सनावद नगर पालिकाओं सहित कसरावद, करही पाडल्याखुर्द और बिस्टान के 114 वार्डों के संभावित 262 मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ नगर पालिका निगम के महापौर पद के लिए 20 हजार व पार्षद पद के लिए 5 हजार और नगर पालिका परिषद के पार्षद पद के लिए 3 हजार तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिए 1 हजार रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी को निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय सीमा भी निर्धारित की है। महापौर पद के लिए जहां 10 लाख से अधिक जनसंख्या है उनके लिए अधिकतम व्यय सीमा 35 लाख रुपये व पार्षद पद के लिए 8.75 लाख रुपये और 10 लाख से कम वाले नगर निगम के महापौर पद के लिए 15 लाख रुपये व पार्षद के लिए 3.75 लाख की व्यय सीमा निर्धारित है। इसी तरह पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद के मामले में 1 लाख से अधिक जनसंख्या के निकाय के लिए 2.5 लाख, 50 हजार से 1 लाख तक कि जनसंख्या में 1.5 लाख और 50 हजार से कम के मामले में 1 लाख रुपये तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा 75 हजार रुपये निर्धारित है
एक ही दिन निर्वाचन की सूचना, नाम निर्देशन पत्र, सीटों का आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन होगा
आम निर्वाचन 2022 दो चरणों में होना है। इसके लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना 11 जून प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशन होगा। 18 जून प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि है। इसके बाद 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी 22 जून तथा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची व निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। 6 और 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण की 18 जुलाई को मतगणना प्रातः 9 बजे से होगी।
Comments
Post a Comment