अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार



खरगोन/बिस्टान। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु संदेहियों पर निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के परिपालन मे थाना बिस्टान मे अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 11.06.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संगम मैरीज गार्डन के पास बिस्टान पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है और संभवतः उसके पास अवैध पिस्टल भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री रमेश तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखने पर मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पर उसने अपना नाम अजय बताया । अजय की तलाशी लेते उसकी कमर मे 01 देशी पिस्टल खोसी हुई मिली जिसमें 01 मैगजीन लगी हुई थी जिसमे 01 जिंदा राउन्ड लोड था । पुलिस टीम द्वारा अजय से उक्त पिस्टल को रखने के संबंध मे लायसेंस या वैध दस्तावेज का पूछते कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । 

अजय से पूछताछ करने पर अजय ने उक्त पिस्टल ताराचंद सिकलीगर से रुपये 25,000 में खरीदना बताया । पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम गारी पहुंची । जहाँ आरोपी ताराचंद की तलाश करते गांव बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठा मिला, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा । ताराचंद की तलाशी लेते 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन के खोसी हुई थी जिसमे 01 जिंदा राउंड मिला । उक्त देसी पिस्टल को लाने रखने के संबंध में पुछताछ करते स्वयं के द्वारा निर्मित करना बताया व मेमो में बताया कि उसके द्वारा निर्मित अन्य 03 देशी पिस्टल एवं 03 देसी कट्टा, 02 अधबनी पिस्टल व पिस्टल निर्माण करने की सामग्री घर के पीछे गड्डे में छिपाकर रखना बताया । आरोपी को लेकर उसके बताये स्थान पर पहुँचे, जहाँ पर गड्डे की मिट्टी हटाकर देखा को एक सफेद बोरी में पिस्टल बनाने की सामग्री होना पाया एवं एक अन्य थैली में बताया गया समान मिला । उक्त देसी पिस्टल व देशी कट्टा एवं पिस्टल निर्माण सामग्री को समक्ष पंचानो के मौके पर जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध धारा 25(1) आर्म्स ऐक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए । 

गिरफ्तार आरोपी के नाम 

1. अजय पिता मंशाराम अवासे जाति नहाल उम्र 20 साल निवासी गोपालपुरा बिस्टान

2. ताराचंद उर्फ तारासिंह पिता सरदार जुनैजा जाति सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी गारी

जप्तशुदा मशरुका 

1. 03 देशी कट्टे अनुमानित कीमत लगभग 35000/-

2. 05 देशी पिस्टल अनुमानित कीमत लगभग 1,25,000/-

3. 02 अधबनी पिस्टल अनुमानित कीमत लगभग 11,000/-

4. 02 नग जिंदा कारतूस अनुमानित कीमत लगभग 2000/-

5. निर्माण सामग्री /औजार अनुमानित कीमत लगभग 5000/- 

इस प्रकार जप्तशुदा मशरुके की अनुमानित कीमत लगभग 1,78,000/- 

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री रमेश तिवारी के नेतृत्व मे उनि अमित पवार, उनि पप्पू मोर्य, सउनि शक्तिसिंह सिकरवार, आर.349 दीपक, आर. 312 बलराम व आर. 748 अशोक व थाना स्टाफ बिस्टान का विशेष योगदान रहा 

Comments