शहर को कर्फ्यू से मिली मुक्ति

खरगोन। शांति समिति की बैठक में सदस्यो के सुझाव के बाद हुआ बडा फैसला, 10 अप्रैल  रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी हिंसा को देखते हुए प्रतिबन्धात्मक आदेश प्रशासन ने लिये वापस, आज बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे 11 घन्टे की दी गई थी छूट। गुरूवार 5 मई से अब धार्मिक स्थल भी खुलेगे, रात में भी  कर्फ्यू रहेगा समाप्त, 24 दिन बाद समाप्त हुआ कर्फ्यू।

Comments