अगले सप्ताह तक प्रारम्भ होगा सनावद-खरगोन मार्ग पर टोल

खरगोन। मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड के संभागीय प्रबंधक श्री राकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सनावद-खरगोन मार्ग पर संभावित रूप से अगले सप्ताह टोल प्रारम्भ होगा। यह टोल बडूद के पास स्थापित होगा। इस टोल का संचालन मेसर्स आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्रा.लि. द्वारा किया जाएगा। इस टोल पर सिर्फ माल वाहक वाहनों से ही टोल लिया जाएगा। पैसेंजर वाहन जैसे बस और निजी वाहन निशुल्क आ जा सकेंगे। सम्भागीय प्रबंधक श्री जैन ने आगे बताया कि इस टोल पर लाइट कमर्सियल वाहनों के लिए 95 रुपये ट्रिप और ट्रक के लिए 240 रुपये तथा मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 480 रुपये ट्रिप का शुल्क निर्धारित रहेगा। यह दर पूर्व निर्धारित दिनांक 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक प्रभावशील होगी। हालांकि टोल संचालन और शुल्क एकत्रिकरण आगामी 24 माह के लिए निर्धारित रहेगा।

Comments