उद्यानिकी विभाग ने सीड्स कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को लिखा पत्र
खरगोन। 9 मई को भीकनगांव के चिरागपुरा में महाराष्ट्र के बुलडाणा की अनुराधा सीड्स कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बिना लाइसेंस और बगैर बिल के किसानों को मिर्च के बीज बेंचते हुए पकड़े गए। इसके बाद उद्यानिकी विभाग द्वारा मौके जाकर संबंधित सेल्स मैनेजर से बीज विक्रय करने संबंधित दस्तावेज मांगे गए परंतु सेल्स मैनेजर द्वारा ऐसा कोई कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिसमें मप्र में सीधे बीज विक्रय कर सके। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री मोहन सिंह मुजाल्दा ने बताया कि सेल्स मैनेजर द्वारा भारत शासन का एक पत्र प्रस्तुत किया है जिसमे उल्लेख है कि किसी भी राज्य में वितरक व विक्रेता के माध्यम से बीज बेंचने के लिए अधिकृत किया है। उद्यानिकी विभाग द्वारा जारी सूचना पत्र के जवाब में प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नही होने पर बीज निरीक्षक श्री पीएस बड़ोले द्वारा थाना प्रभारी भीकनगांव को बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर पर वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।
Comments
Post a Comment