अभिषेक राठौड़ बने भाजयुमो के जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री विष्णुदत्त जी शर्मा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव जी पंवार के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह जी राठौर की अनुशंसा से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र (रवि) वर्मा के द्वारा जिला खरगोन भाजयुमो के जिला पदाधिकारी की घोषणा। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लगातार सक्रिय रहे पूर्व छात्र नेता अभिषेक राठौड़ को भाजयुमो खरगोन का जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया । राठौड़ ने लंबे समय से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक का सफर किया साथ ही राठौड़ की युवाओं में अच्छी पकड़ हैं राठौड़ के इस मनोनयन पर उनके साथियों ने निज निवास पर पहुँचकर शुभकामनाएं दी। मनोनयन पर राठौड़ ने कहा संगठन कार्य पूर्ण निष्ठा से करूँगा। मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हुँ की निरंतर संगठन की मजबूती एंव जनकल्याण के लिए कार्य करूँगा।
मनोनयन पर जिले के साथी सचिन पाठक, बंटी मालवीय, जितेंद्र तंवर, देवेन्द्र मोरे, रवि सेन, आकाश राठौड़ शुभम पाटिल, ईश्वर सिसोदिया, हिमांशु सिसोदिया, अरविंद राजपूत, कुणाल सोनी, जितेन्द्र अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल हेमेंद्र राठौड़, सचिन राठौड़ आदि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
Comments
Post a Comment