मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन पुलिस की कार्रवाई को लेकर






खरगोन। शहर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा अब 25 दिन बाद शांत हो गई है, परन्तु कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद ही  मुस्लिम महिलाओं ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से परेशान मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया। पुलिस वाले हाय हाय, पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस वाले चोर हैं के नारे लगाए गए।

खरगोन हिंसा के बाद घटना में लिप्त लोगों की धड़पकड़ जारी है ऐसे में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है शबनम शेख़ ने बताया की मुझे तो  पुलिस प्रशासन की कार्रवाई एकतरफा लगती है उनका कहना है कि बेगुनाह लोगों को रात के अंधेरे में पकड़कर ले जाया जा रहा है जेल में मारपीट की जा रही है जिसका विरोध दर्ज कराने के लिये हम महिलाओं ने मोर्चा खोला है।

मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया फिर आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया। पुलिस वाले हाय हाय, पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस वाले चोर हैं के नारे लगाए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में किया। जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

इसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है मामले में कार्रवाई करने की मांग की है महिलाओं ने स्थिति से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नीरज चौरासिया को अवगत कराया इस का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जाएगी. इसमें और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments