2 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
151 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 66,000 रुपये की जप्त
परिवहन मे उपयोग की गई बुलेरो वाहन कीमत लगभग 4,00,000 रुपये भी जप्त
खरगोन। मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक द्रव्य/मदिरा की तस्करी करने वाले एवं संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री रोहित काशवानी, कमांडेंट 24 बटालियन श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना कसरावद मे अवैध शराब एवं मंदिर मे चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
गत दिवस शुक्रवार को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बोलेरो वाहन क्र. MP-10-CA-2890 में अवैध शराब भरकर कसरावद तरफ से पिपलगोन तरफ जाने वाले है। मूखबिर सूचना तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कसरावद द्वारा पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा नहर के पास पिपलगोन रोड़, पर चेकिंग लगाई गई। थोड़ी देर बाद कसरावद तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी गई। थोड़ी देर बाद कसरावद तरफ से मुखबीर के बताये हुलिये की बोलेरो गाड़ी क्र. MP10 CA 2890 आते दिखी दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त बोलेरो वाहन को घेराबंदी कर रोका गया एवं बोलेरो मे बैठे दोनों व्यक्तियों से उनके नाम पूछने पर चालक ने अपन नाम बिसुन एवं पास मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शुभम बताया। बोलेरो वाहन को चेक करते उसमें पीछे वाली सीटों पर बीयर एवं अंग्रेजी शराब की पैटियां रखी हुई दिखी। उक्त शराब के सम्बन्ध में दस्तावेज या लाइसेंस होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा कुल 151 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 66,000 रुपये एवं परिवहन मे उपयोग बोलेरो वाहन कीमत लगभग 4,00,000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया।
उक्त दोनों आरोपियों पर थाना कसरावद पर अपराध क्र 239/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
गिरफ्तार आरोपियों में बिसुन दयाल पिता छविराज पाल जाति गडेरिया उम्र 45 साल निवासी बाबतपुर थाना फुलपुर वाराणसी उप्र हाल छोटा नाका कसरावद एवं शुभम पिता रमेशचन्द्र जायसवाल उम्र 25 साल निवासी झिरभार थाना बैड़िया हाल मुकाम छोटा नाका कसरावद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी कसरावद निरी.पुष्पकरण मुवेल के नेतृत्व में उनि अजय कुमार झा, प्रआर.940 रविन्द्र सिंह चौहान, आर 482 प्रवीण सोलंकी, आर.497 सचिन , आर.09 मुकेश, आर.391 विक्कू गाठे, आर.673 महेन्द्र ठाकुर, आदि का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment