श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत विजयराम दास जी महाराज खरगोन में
खरगोन। रघुवंशी समाज एवं अन्य समाज के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर श्री महंत विजयराम दास जी महाराज विजयराम भक्त आश्रम अयोध्या ( उ. प्र.) प्रमुख कल दिनांक 23/05/22 सोमवार को श्री नवग्रह भगवान दर्शन के बाद नगरागमन हुआ है ! गुरुदेव गुंजारी ( गढ़ाकोटा - सागर ) में विश्व शांति, महामारी नाश, एवं कल्याण हेतु दिनांक 01/06/2022 विशाल यज्ञ से प्रारम्भ करने वाले है ! खरगोन में पहाड़सिंह पूरा इमली चौक स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में नवीन शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रघुवंशी समाज के अनुग्रह पर विशेष रूप से उपस्थित हुए है ! गुरुदेव श्रीराम मंदिर कलश चोक स्थित श्री गुरु निवास में विराजित है ! गुरुदेव के आगमन से सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष एवं उत्सव का माहौल है , गुरुदेव सदैव शिक्षा के महत्व को बताते हुए खासतौर से कन्या शिक्षा पर जोर देते हुए सदैव बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप पेन वितरित करते है जिससे बच्चे शिक्षा के महत्व को समझें और उनके आशीर्वाद से प्रेरणा लेकर पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाये !
पूज्य गुरुदेव का 28 तारीख शनिवार तक खरगोन में विश्राम है, उसके पश्चात 29 तारीख रविवार को सागर ( गढ़ाकोटा ) के लिए प्रस्थान करेंगे !
Comments
Post a Comment