आज गूंजेगे रामलला के जयकारे

दो वर्ष बाद शोभायात्रा में जुटेंगे रामभक्त


खरगोन। माता कौशिल्‍या जी के हितकारी और दीन दुखियों पर दया करने वाले कृपालु भगवान श्रीरामचंद्रजी के प्रकटोत्सव पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवम गौ रक्षक तालाब चौक द्वारा आयोजित शोभायात्रा मे दो वर्ष बाद आज एक साथ जुटेंगे हजारों हजार राम भक्त इस वर्ष भारीभरकम लावलश्कर के साथ रामजी की शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे भोला चोक से प्रारंभ होकर तालाब चौक, तवडी चोक, कुंदा नदी के किनारे रिवर साइड रोड से श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पहुचेगी यहा से किला गेट, झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्ण टाकीज तिराहा, जिला सहकारी बैंक के सामने से श्री राम मंदिर श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड पर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी। शोभायात्रा मार्ग को धर्म ध्वजाओं से भगवामय कर दिया गया है।

शोभा यात्रा में ढोलताशे, झांझ मंजीरे एवम मृदंगवादन के साथ भूतो की बारात, आदिवासी लोकनृत्य दल के अलावा 12 झांकी,15 डीजे भी शामिल होंगे। शोभायात्रा मार्ग पर राम भक्तो के लिए धार्मिक,सामाजिक संगठन के साथ साथ व्यापारियों एवम राजनेताओं द्वारा विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लगभग तीन दर्जन से अधिक अल्पाहार सेवा स्टॉल लगाय जा रहे है।

राजाधिराज श्री राम चंद्र जी के प्रकट उत्सव श्री रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्री राम मंदिर बस स्टेंड पर श्री राम धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा भव्य आधुनिक विद्युत सज्जा और वाद्य यंत्रों द्वारा आज  भव्य भजन एवम राम जन्म उत्सव बधाई का आयोजन सुबह 9:00 बजे से 12 बजे तक एवम रात्रि में 8:00 बजे से माधव संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदरकांड का आयोजन भी होगा  एवम शोभा यात्रा के श्री राम मंदिर बस स्टेंड आगमन पर मंदिर एवम  सभी झांकीयो पर महा आरती सम्पन्न होगी तत्पश्चात श्री राम धर्मशाला ट्रस्ट महाप्रसादी वितरित करेगा।

उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदसय अनिल कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी।

Comments