राम नवमी पर भगवामय होगा खरगोन

ढोलताशे, झांझ मंजीरे एवम मृदंगवादन के साथ निकलेगी शोभा यात्रा

12 झांकी,15डीजे भी होंगे शामिल

तीन दर्जन से अधिक लगेगे अल्पाहार सेवा स्टॉल



खरगोन। श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवम गौ रक्षक तालाब चौक के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्रजी की नवमी 10अप्रैल के शुभ अवसर पर दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर भोला चौक तालाब चौक से श्रीराम मंदिर श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड तक ढोलताशे, झांजमंजीरे एवम मृदंग के वादन के साथ निकाली जावेगी। इस के निमित्त राम भक्तो द्वारा यात्रा मार्ग को भगवा ध्वजो से सजाया जा रहा है।श्री रामनवमी के शुभ दिन ब्रह्म मूहर्त में श्रीराम,जानकी,लक्ष्मण एवम हनुमानजी की मूर्ति का महाभिषेक होकर दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव महा आरती होगी तत्पश्चात दोपहर 2 बजे शोभा यात्रा भोला तालाब चौक से प्रारंभ होगी।

12 चलीत झांकियां होगी शामिल

श्री रामजी की शोभायात्रा नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों से 12 चलीत झांकी सम्मिलित होगी जिसमें मोटी माता बस्ती से निकलने वाली झांकी में अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का माडल होगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी एवम योगी जी को भूमि पूजन करते बताया गया है यह झांकी 51, नगाढो के वादन के साथ चलेगी,इसके अलावा शोभा यात्रा में हिंदू युवा संगठन काला खेत की झांकी, मां चामुण्डा मित्र मंडल गौ शाला मार्ग की विष्णु जी के विराट स्वरूप की झांकी, महाकाल ग्रुप कुंदा तट से श्रीराम दरबार की झांकी,श्रीराम सेना एवम किंग कोबरा पैनल की गौवंश सवर्धन की झांकी, दांगी मढ़ी की जय हिंदू राष्ट्र की झांकी,शिवसेना की झांकी, श्री गुवरेश्वर महादेव की झांकी, श्री हनुमान व्यायाम शाला की खेड़ापति की झांकी के साथ श्री भूतेश्वर गौ शाला से भूतो की टोली के अलावा रूपगढ़ का वनवासी लोकनृत्य दल मांदल की थाप पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति देगा।

तीन दर्जन से अधिक लगेगे सेवा स्टॉल

श्रीराम नवमी की शोभायात्रा में शामिल सनातन धर्मावलंबी यो के स्वागत में भोला चौक पर दांगी समाज द्वारा शरबत, तालाब चौक व्यापारी संघ द्वारा पोहे एवम शरबत, श्री गडरीया मंदिर पर पाल क्षत्रीय समाज के युवा संगठन द्वारा 21000 आलुबडे के महा भोग की प्रसादी एवम एस पी फ्रूट द्वारा सेवफल व अंगूर वितरण, तवडी चौक व्यापारी संघ द्वारा शीतल जल, पुरानी टंकी पर मोटी माता मंदिर समिति द्वारा शीतल पेय, कुंदा तट पर मारू समाज द्वारा शरबत, काला देवल मंदिर पर राकिया पटेल एवम बलिया मित्र मंडल और कहार समाज द्वारा फ्रूट सलाद, श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर समिति द्वारा पोहे एवम शरबत, किला गेट पर श्री नवग्रह मित्र मंडल द्वारा शरबत, सराफा व्यापारी एसो. द्वारा आइस्क्रीम, मनोज महाजन मित्र मंडल द्वारा दर्जी गली में पोहे एवम स्थाई डीजे, गोल बिल्डिंग चौराहे पर सरकार मित्र मंडल द्वारा पोहे, एम जी रोड पर अजय कोढाने मित्र मंडल द्वारा शरबत, बजरंग पैनल द्वारा श्री हनुमान मंदिर माली मोहल्ले में साबूदाने की खिचड़ी, पोस्ट ऑफिस चौराहे पर ज्योति नगर मित्र मंडल के नितिन मालविया द्वारा अल्पाहार स्टॉल के साथ रंगा रंग आकाशीय आतिशबाजी, पुराना हैस्पिटल रोड पर गंगा ग्रुप द्वारा पोहे, संतोष शर्मा मित्र मंडल द्वारा नमकीन छाछ, रघुकुल डेव्लर्प्स के विराट महाजन द्वारा मटका कुल्फी, केश केमिस्ट द्वारा शरबत, राजेंद्र दादा मित्र मंडल द्वारा शीतल पेय, क मल सोशल ग्रुप द्वारा ठंडाई, जवाहर मार्ग किराना व्यापारी संघ द्वारा पोहे शरबत, श्रीकृष्ण तिराहे पर बृज हिंदू संगठन द्वारा नमकीन छाछ एवम बालाजी मावा द्वारा शीतल जल, बिस्थान रोड तिराहे पर मंडी व्यापारी संघ द्वारा पोहे एवम राजेश रावत शृंगार मंडल द्वारा शरबत, गौर ट्रेवल्स द्वारा 21 हजार आलुबडे की प्रसादी, स हकार भारती द्वारा शरबत, चामुण्डा ट्रेवल्स द्वारा आलुबडा महाभोग प्रसादी इसके अलावा नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन, व्यापारियों एवम राज नेताओ द्वारा भी शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सेवा स्टॉल लगाकर स्वागत किया जावेगा।

अंतिम छोर पर होगी मुख्य झांकी

शोभा यात्रा के अग्रसर स्वरूप में हिंदू युवा अश्व पर धर्म ध्वजा लेकर बैठेगै और अंतिम छोर पर मुख्य झांकी में आकर्षक सुंदर मनमोहक श्रगार के साथ भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी एवम रामभक्त हनुमान जी मूर्ति विराजित होगी इस झांकी से अनवरत प्रसादी वितरण किया जावेगा।

आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर का श्रंगार

शोभा यात्रा विराम स्थल बस स्टेंड स्तिथ श्रीराम धर्मशाला के श्री राम मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई शोभा यात्रा विराम पर श्रीराम धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा आकाशीय रंगारंग आतिशबाजी के साथ महा आरती की जावेगी एवमt महा प्रसादी वितरीत की जावेगी।

उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदसय अनिल कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी।

Comments