शांति समिति की बैठक सम्पन्न
शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तीन पुलिस चौकियां होगी शीघ्र प्रारम्भ
खरगोन। खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद एक पक्ष के साथ पहली शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। शांति समिति की बैठक डीआईजी श्री तिलक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी से सुना गया। सदस्यों ने उपद्रव के हालातों को दुखद बताते हुए शांति करने के पक्ष में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखें। कई सदस्यों ने आप बीती सुनाई साथ ही अब आगे किस तरह शांति बनाई जा सकती है। इस पर करीब 2 घण्टे तक विचार विमर्श किया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपना अपना पक्ष रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डॉ. नीरज चौरसिया, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके उपस्थित रहे। सभी सदस्यों को सुनने के बाद डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि इस शहर में एक थाना नहीं बल्कि दो थाने होने चाहिए। इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी हाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में 3 पुलिस चौकियां खोली जा रही है। इसके लिए स्थानीय नागरिकों से चर्चा करने के बाद स्थापित होगी। सदस्यों द्वारा कार्यवाही को लेकर कई प्रश्न किये गए। उनका जवाब देते हुए डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि 2 उपद्रवियों पर रासुका और *4 पर जिला बदर के प्रकरण प्रस्तावित किये जाएंगे।* 49 एफआईआर दर्ज की गई है। अभी 56 लोग चिन्हित किये गए हैं। वीडियो सर्विलान्स टीम जांच में जुटी है।
मोहल्ला समिति पुनः होगी प्रारम्भ
बैठक के दौरान एसपी श्री रोहित काशवानी ने सबसे पहले अपने मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि जो कोई भी प्रभावित महिला या पुरुष अपनी बात रखना चाहता है तो सीधे कॉल कर सकता है। वहीं सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोहल्ला समिति की बैठक पुनः प्रारम्भ की जाएगी। पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कार्यवाही भी चल रही है। पहले दिन ही 74 लोग गिरफ्तार हुए है। इसमें 20 लोग आनंद नगर से ही गिरफ्तार किए गए कुछ लोग वीडियो के माध्यम से गिरफ्तार किये गए हैं। एसपी श्री काशवानी ने आगे कहा कि रविवार को ही अस्थायी रूप से टेंट लगाकर 3 चौकियां संजय नगर, त्रिवेणी मंदिर और आनंदनगर में प्रारम्भ कर दी गई है। कई लोग अफवाहों से भी भयभीत है इसलिये वाहन से प्रचार किया जा रहा है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से सर्चिंग की गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सदस्यों से कहा कि यह शहर आप लोगांे का है शांति तो बनानी ही होगी। अभी एक साथ कर्फ्यू खोलना ठीक नहीं है। हालांकि अभी इस पर विचार होना है। लेकिन कुछ दुकानों को और छूट दी जाएगी।
बैठक में ये रहे उपस्थित
विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम महाजन, प्रकाश राठौर, परसराम चौहान, रणजीत डंडीर, मनोज रघुवंशी, आशुतोष पुरोहित, राजू चावला, शालिनी रतोरिया, नीमा गौर, राजू शर्मा, विपिन गौर, डॉ. गोविंद मुजाल्दा, ओम पाटीदार, राजेश रावत, शिव तिवारी, मोहन जायसवाल, दीपक कानूनगो, मनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य और सीएमओ प्रियंका पटेल, टीआई उपस्थित रहे।
अब तक हुए कर्फ्यू छूट में रही पूरी शांति
चौथे दिन प्रशासन ने दी सुबह के समय 4 और शाम को 2 घंटे की छूट
खरगोन। खरगोन शहर में उपद्रव के बाद 14 अप्रैल से लगातार अत्यावश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए हर दिन छूट दी जा रही है। 14 अप्रैल को पहली बार सुबह 10 से 12 और शाम को 3 से 5 बजे तक सिर्फ महिलाओं और फिर 15 अप्रैल को महिला-पुरुष दोनों को सुबह-शाम 2-2 घंटे की छूट दी गई जो 16 अप्रैल को भी उसी तरह रही। जबकि रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और 3 बजे से 5 बजे तक छूट दी गई। हालांकि पहले दो दिन सिर्फ किराना दुकानें, फल सब्जी, मेडिकल, दूध डेयरी को अनुमति दी गई थी। इसके बाद 16 व 17 को इन सामग्रियों के साथ सैलून, खाद बीज, इलेक्ट्रॉनिक व मिस्ठान व नमकीन की दुकानें खुली रही। छूट के दौरान इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. एसपी श्री रोहित काशवानी लगातार भ्रमण कर नजर बनाए रखे।
21 से 30 अप्रैल तक होगा विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
खरगोन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेले 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगांव में, 22 अप्रैल को कृषि उपज मंडी प्रांगण झिरन्या में, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसरावद में, 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊन में, 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर में, 27 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेगांव में, 28 अप्रैल को सिविल अस्पताल बड़वाह में, 29 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोगावां में तथा 30 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुरा में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल का किसी भी विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन नहीं होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी निशुल्क जांच
स्वास्थ्य मेले में निशुल्क ह्दय रोग, केंसर, सर्जिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच, सभी परीक्षण, लेबोरेटी जांच तथा आवश्यक दवाईयों का निशुल्क भी वितरण किया जाएगा। वहीं आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना चीरा-बिना टांका नसबंदी एवं एड्स के संबंध में जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा। वहीं आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 सीईसीसी में सम्मिलित पात्र परिवार संबल योजना कार्ड धारक, खाद्यान्न पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) धारक परिवार हो। वे डिजीटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधारकार्ड एवं आधारकार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लेकर आना होगा। साथ ही परिवार की समग्र आईडी/राशनकार्ड, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड एवं सरकार द्वारा मान्यता पहचान पत्र इत्यादि लेकर आना होगा।
Comments
Post a Comment