भारी मात्रा मे अवैध हथियार बनाने का जखीरा जप्त
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आगामी तीज त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव, आगजनी एवं दंगे जैसे हालात दोबारा निर्मित न हो इस हेतु अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन रोहित काशवानी, कमांडेंट 24 बटालियन अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव विजयप्रताप सिहं परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना गोगवां एवं थाना कोतवाली की अवैध शस्त्र विक्रेताओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.04.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनुर के कुछ सिकलीकर लोग अवैध हथियार देशी पिस्टल सिगनुर से टेमरनी नदी पुल के नीचे से बेचने हेतु लेकर आने वाले है । मुखबिर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन के मार्गदर्शन मे थाना गोगवां एवं थाना कोतवाली खरगोन पृथक पृथक टीम बनायी गयी एवं मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर छुप कर घेराबंदी की गई थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार कुछ लोग आते दिखाई दिए जिनके पास हाथों एवं कंधों पर थैलिया टंगी हुई थी ।
गोगवां पुलिस टीम व्दारा उक्त व्यक्तियों की घेराबंदी की गई जो कि पुलिस को देख कर इधर उधर भागने लगे पुलिस टीमो द्वारा 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी लेते थैलिया मे से अवैध हथियार देशी पिस्टल एवं मैकजीन आदि पाई गई । पकड़े गए आरोपियों से सभी व्यक्तियो से पिस्टल लाने ले जाने व रखने, बैचने का लायसेंस का पुछते कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया । आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना गोगवां पर प्रथक- प्रथक अप. क्र. क्रमश 218/22, 219/22, 220/22, 221/22, 222/22, एवं 223/22 धारा 25 आर्म्स ऐक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं उनसे जप्त अवैध हथियार का विवरण
1. आरोपी केहरसिंग पिता प्रधानसिंग बरनाला जाति सिकलीकर उम्र 27 साल निवासी सिगनुर से हाथ से बनी 02 देशी पिस्टल एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल बनाने के औजार ।
2. सतवनसिंह पिता नाहरसिंह सिकलीकर उम्र 28 साल निवासी सिगनुर से हाथ से बनी 03 देशी पिस्टल एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल पिस्टल बनाने के औजार ।
3. जयमालसिंह पिता अजीतसिंह सिकलीकर उम्र 25 साल निवासी ग्राम खोमावाद थाना सेंधवा जिला बड़वानी हाल सिगनुर से हाथ से बनी 03 देशी पिस्टल जिसमे एक अर्ध निर्मित एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल पिस्टल बनाने के औजार ।
4. लखवीरसिंह पिता लखा पिता जयपालसिंह सिकलीकर उम्र 22 साल नि. सिगनुर से हाथ से बनी 03 देशी पिस्टल एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल पिस्टल बनाने के औजार ।
5. जीवनसिंह पिता जड्डुसिंह उम्र 30 साल निवासी सिगनुर से हाथ से बनी 03 देशी पिस्टल 01 अर्ध निर्मित पिस्टल एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल पिस्टल बनाने के औजार ।
6. सोनु पिता प्रतापसिंह सिकलीकर उम्र 19 साल निवासी सिगनुर से हाथ से बनी 03 देशी पिस्टल एवं उसकी निशानदही पर पिस्टल पिस्टल बनाने के औजार ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
क्र. थाना आरोपी का नाम अपराध क्रमांक धारा
1 बेड़िया केहरसिंग पिता प्रधानसिंग 30/17 25 आर्म्स एक्ट
2 बिस्टान सतवनसिंह पिता नाहरसिंह 29/21 294,323,506,34 भादवि
3 भगवानपुरा जयमालसिंह पिता अजीतसिंह 106/20 188, 269 भादवि
थाना कोतवाली पुलिस टीम की कार्यवाही
10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव, आगजनी एवं दंगे के दौरान खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी मोहसिन को अवैध पिस्टल बेचने वाले फरार आरोपी तूफानसिंह की गिरफ़्तारी के लिए पिछले कई दिनों से सतत प्रयास किए जा रहे थे जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी तूफानसिंह को उसके घर ग्राम सिगनूर से गिरफ्तार किया गया आरोपी तूफानसिंह का पुलिस रिमान्ड लेकर हथियार बनाने आदि के संबंध मे जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी तूफानसिंह पिता रतनसिंह सिकलीगर नि सिगनूर का आपराधिक रिकार्ड
क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा
1 गोगावां 329/1991 25 आर्म्स एक्ट
2 गोगावां 77/2010 25, 27 आर्म्स एक्ट
3 संयोगितागंज (इंदौर ) 289/2013 25 आर्म्स एक्ट
4 कोतवाली खरगोन 495/2018 25 आर्म्स एक्ट
5 कोतवाली खरगोन 291/2018 25 आर्म्स एक्ट
6 कोतवाली खरगोन 127/2022 25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव विजयप्रताप सिहं परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित अलावा खरगोन के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली बी एल मंडलोई, थाना प्रभारी गोगवां महेश सुनैया उनि राजेन्द्रसिंह चौहान, उनि वर्षा सोलंकी, उनि करणसिंह डावर, सउनि रामदास निंगवाल,सउनि रघुनाथ तिरोले ,सउनि अमजद खान, सउनि सुरेश शर्मा, प्रआर 668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर हितेन्द्र सोलंकी, प्रआर सुभाष चौहान, प्रआर दिनेश परमार, आर हेमंत सपकाले, आर 17 अखिलेश मुकेश, आर 1046 फारुख, आर 907 रावेन्द्र, आर 746 राजेश व आर 944 अनिल, आर 70 राहुल समुद्रे, आर हितेश, मआर डीम्पी, मआर स्वाती, मआर शिवकुमारी । थाना कोतवाली से उनि राजेन्द्र सिरसाठ, उनि दिवनसिंह नरगावे, प्रआर कोतवाल डावर, आर रवींद्र । स्पेशल टीम से उनि सुदर्शन कुमार, उनि.दीपक यादव, सउनि दिलीप ठाकरे, सउनि संजीव पाटील, प्रआर मनमोहन बघेल, प्रआर किशोर, प्रआर रवींद्र पटेल, प्रआर हरिओम मीणा, प्रआर मोहन मेढा, प्रआर लोकेश वास्कले, प्रआर आशीष अजनारे, प्रआर मुकेश पटेल, अभिलाष डोंगरे, आर. मगन, आर. विजयेंद्र, आर दीपक तोमर, आर श्याम पवार, आर रवींद्र जाधव, आर संतोष शुक्ला, आर पवन शुक्ला, आर राम सेवक ,आर सचिन चौधरी, आर सुमित भदौरिया सैनिक नरेंद्र, सैनिक ईश्वर एवं बीडी/डीएस टीम से प्रआर विजय जमरे, आर रामनरेश सिकरवार, आर नवीन, आर अनिल, एवं आर सुरेश आदि का विशेष योगदान रहा
Comments
Post a Comment